जमशेदपुर।
झालसा एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सिविल कोर्ट जमशेदपुर स्थित लोक अदालत हॉल में पॉक्सो एक्ट एवं उसका
इम्प्लीमेंट स्पोर्ट टीम के साथ कैसे हो, इस विषय पर एक दिवसीय ओरियन्टेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पूर्वी सिहभूम, सरायकेला एवं चाईबासा के डीसीपीओ ,
सीडीपीओ, सीडब्लूसी, जेजे बोर्ड, पुलिस अधिकारी, मेडिकल टीम, अधिवक्ता एवं डालसा के पीएलवी शामिल थे.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि में
जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव नितीश निलेश सांगा तथा यूनिसेफ के स्टेट को- ऑर्डिनेटर प्रीति श्रीवास्तव, जिला
समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर-1 मौजूद थे. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर
किया गया.
ततपश्चात प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. इस दौरान यूनिसेफ के प्रशिक्षकों द्वारा पॉक्सो एक्ट के बारे में गहन जानकारी दी गयी
और इस कानून के तहत भिक्टिम एवं पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय और सरकार के अन्य योनाओं का लाभ उन्हें कैसे मिले तथा स्पोर्ट
टीम के साथ उसका इंप्लीमेंट कैसे हो.
इस विषय पर विस्तार से बताया गया. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से भी बारीकी ढंग से समझाने का प्रयास किया गया.
इस दौरान पोस्को एक्ट के विभिन्न पहलूओं तथा सपोर्ट पर्सन के कार्य व अधिकार से भी सभी को अवगत कराया गया
,ताकि पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सके. कार्यक्रम के अंत में तीनों जिला का अलग अलग ग्रुप बनाकर उसे अपने अपने जिला का
प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया और उसका प्रेजन्टेशन भी कराया गया.