जमशेदपुर।
1. बाराद्वारी में कार के मिरर के झोले में टांगी मिल नवजात बच्ची
जमशेदपुर के साकची स्थित ओल्ड एज होम के बाहर एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में मंगलवार रात करीब 11 बजे पाई गई, जिसे पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद ऐपक्स अस्पताल में रात भर सुरक्षित रखा गया. सुबह इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन को दी गई, जिसके बाद चाइल्ड लाइन के महिला अधिकारीयों ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची का कुशल क्षेम जाना एवं बच्ची को देख रेख के लिए सहयोग विलेज नामक संस्था को सौंप दिया. बताया जाता है की ओल्ड ऐज होम के बाहर खड़ी एक कार के मिरर मे टंगे झोले में नवजात पाई गई थी, फिलहाल पुलिस आगे की न्यायिक करवाई कर रही है.
2. पत्नी से नाराज होकर पति साली को लेकर फरार
जमशेदपुर। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से 15 वर्षीय साली को विवाद की नियत से भगाने के आरोपी बहनोई सजू शेख टाटानगर रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गीतांजलि ट्रेन में शक होने पर उसे पकड़ा गया, जिसके बाद पूछताछ में यह राज खुला. नाबालिग को चाईल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. शेख पत्नी से झगड़ाकर मुंबई नौकरी करने जा रहा था. तब उसने साली को भी विवाद के लिए तैयार कर लिया. पुलिस ने घरवालों को टाटानगर बुलाया है.
3. जेल में छब्बू की दाढ़ी को छूना महंगा पड़ा रंजीत को
जमशेदपुर। टेल्को थाना इलाके के सबुज कल्याण संघ में दुर्गापूजा के दौरान अपराधी रंजीत सिंह की हत्या करने में अपराधी सरबजीत उर्फ छब्बू ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया. एसएसपी ने बताया कि जेल में रहने के दौरान रंजीत ने छब्बू की दाढ़ी को नोच दिया था. इससे वह आहत हुआ था. इस लिए उसकी हत्या कर दी.
4. 100 से अधिक सदस्य 1995 से करते आ रहे थे डकैती
जमशेदपुर। उलीडीह थाना अंतर्गत बैंक आफ इंडिया में हुई डकैती में शामिल अपराधी 1995 से डकैती करते आ रहे थे. उनकी गैंग में 100 लोग जुड़े हुए थे, जो कि राजस्थान, ओढिशा, बिहार व झारखंड में डकैती करते थे. अभी गिरोह के सरगना, उसकी पत्नी समेत पांच सदस्य नेपाल भागने की तैयारी में थे, कि जमशेदपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. एसएसपी ने बताया कि यह बिहार झारखंड का सबसे बड़ा अंतराज्यीय गिरोह है. कंटेनर में इनके द्वारा गुप्त बॉक्स बनाया गया था, जिसमें हथियार छिपा कर रखते थे.
5 ब्राउन शूगर पैडलर का पुलिस को पता चला
जमशेदपुर।. टेल्को पुलिस ने ट्रक पार्क के पास से 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ बिरसानगर के राजू डे को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चल गया है कि शहर में ब्राउन शूगर की सप्लाय करने वाला पैडलर आदित्यपुर का मुस्तफा अंसारी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है.
6 घर में चोरी करते पकड़ाए आरोपी को भेजा गया जेल
जमशेदपुर। कदमा पुलिस ने शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी सर्वजीत कुमार पंडित के घर में घुसकर मोबाइल व पैसा की चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार ब्लॉक नंबर दो के सिकंदर अंसारी को बुधवार को जेल भेज दिया है. 16 अक्टूबर की रात सिकंदर को रंगेहाथ लोगों ने दबोचा था.
7. बॉलीवुड के मेलोडी किंग सानू दा का जन्मदिन मनाएंगे कलाकार
जमशेदपुरः बॉलीवुड के मेलोडी कहे जाने वाले मशहूर प्ले बैक सिंगर कुमार सानू का गुरुवार को 65वां जन्मदिन जमशेदपुर के कलाकार मनाएंगे. इसे लेकर एक शाम सानूं दा के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जो कि टैगोर एकेडमी स्थित रवींद्र भवन सभागार में होगा.
8. बिरसानगर में चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ जोन नंबर दो निवासी तरनजोत सिंह को गिरफ्तार करके बुधवार को जेल भेज दिया है. बाइक के खोले हुए कलपुर्जे भी बरामद किए गए हैं.
9. टाटा स्टेशन से मोबाइल चोर पकड़ाया
जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन से बुधवार को बारीडीह फौजा बगाम निवासी विशाल नाग नामक एक चोर को फ्लाइंग टीम सीकेपी और आरपीएफ पोस्ट टाटा के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा चोरी किए गए जियो मोबाइल के साथ पकड़ा गया था. उक्त मोबाइल को उसने टाटा के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सो रहे व्यक्ति सचिन खवास से चुराया था. उसके पास से तीन हजार रुपये भी बरामद किए गए. आरपीएफ ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया है.
10. ग्रेजुएट कॉलेज के शिक्षकों से कब्रिस्तान कमेटी के लोगों की बदतमीजीती पर भाजपा आक्रोशित
जमशेदपुरः साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के समक्ष कब्रिस्तान के अवैध रुप से द्वार खोले जाने एवं बहुमंजिला इमारत निर्माण का मामला अब नया रुख ले लिया है. कब्रिस्तान कमेटी द्वारा बिना अनुमति कॉलेज परिसर में घुसकर शिक्षकों से बदतमीजी किए जाने पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. बुधवार को इसे लेकर जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में एसडीओ से मिलकर भाजपाइयों ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.