जमशेदपुर।
1. 80 पंचायत स्तरीय शिविरों में 131355 आवेदन प्राप्त हुए, करीब 47 हजार आवेदनों का हुआ निष्पादन
जमशेदपुर। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत जिला के वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड के पदाधिकारी आम जनता के बीच जाकर उन्हें सरकारी योजनाओं से आच्छादित कर रहे हैं तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे। पंचायत स्तरीय शिविर को लेकर जिलावासियों में खासा उत्साह दिख रहा है। पिछले 12 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे पंचायत स्तरीय शिविरों की सफलता का आकलन प्राप्त आवेदनों से किया जा सकता है। जैसे जैसे शिविर आगे बढ़ रहा है, लोगों में शिविर को लेकर जागरूकता भी आई है जिससे आवेदनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। आज 8 प्रखंडों में आयोजित 9 पंचायत स्तरीय 9 शिविर तथा नगर निकाय में आयोजित 1 शिविर में लगभग 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 12-19 अक्टूबर का आंकड़ा देखें तो प्रतिदिन लाभुकों के टर्न आउट में वृद्धि से आवेदनों में भी वृद्धि हुई। 8 दिनों में अब तक कुल 131355 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें 46998 का निष्पादन किया जा चुका है।
2.ग्रामीण क्षेत्रों में BSNL का 4 जी सेवा जल्द
जमशेदपुर।
भारत संचार निगम लिमिटेड के वार्षिक उत्सव मे भाग लेने पहुंचे बी. एस. एन. एल के चीफ जनरल मैनेजर के. के. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे बड़े पैमाने पर 4जी सेवाएं शुरू किया जाएगा। इसको लेकर बी. एस. एन. एल अपने पुराने टॉवरों को अपग्रेड कर रही है और जल्द ही 4जी सेवाएं शुरू होंगी। आगामी कुछ की महीनों मे ये कार्य पूर्ण हो जायेंगे। बी. एस. एन. एल के चीफ जनरल मैनेजर के. के. सिंह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश भर के साथ साथ झारखण्ड राज्य मे भी वैसे ग्रामीण क्षेत्रों को बी. एस. एल. एल टारगेट कर रही है जहाँ अन्य कोई ऑपरेटर नहीं पहुँच पाए है, झारखण्ड राज्य मे 1620 ऐसे गावं है जहाँ अभी तक कोई टेलीकोम ऑपरेटर नहीं पहुँच पाए हैँ, ऐसे तमाम गांवों मे अगले वर्ष दिसंबर माह तक बी. एस. एन. एल 4जी नेटवर्क शुरू कर देगी। इसके लिए भारत सरकार पूरा खर्च वहन करेगी, और बड़े पैमाने पर गावों को तेजी के साथ 4 जी नेटवर्क उपलब्ध करवाया जायेगा ।
3. दीपावली के लिए 12 स्थानों पर लगेंगे प्रदुषण मापक यंत्र
जमशेदपुर।
दीपावली में शहर में 12 स्थानों में प्रदुषण मापक यंत्र लगाए जाएंगे।झारखंड प्रदुषण नियत्रंण पर्षद के क्षेत्रीय निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शहर में दीपावली ने बताया कि शहर में दीपावली के पूर्व और दीपावली के दिन वायु व ध्वनि प्रदुषण को जॉंचने के लिए आदित्यपुर, बिष्टुपुर,साकची , गोलमुरी, टेल्कों और गोविंदपुर के 12 स्थानों में हैंडहेल्ड मशीन उपयोग किया जाएगा।
4. एनएच के ढाबा व होटलों में आबकारी विभाग की रेड, अवैध शराब के साथ एक संचालक गिरफ्तार
जमशेदपुर ।
पूर्वी सिंहभूम जिला के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर आबकारी पुलिस अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार छापामारी कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच स्थित होटल-ढाबों में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु तलाशी सह छापामारी के क्रम में भिलाई पहाड़ी स्थित ढाबा से एक ढाबा संचालक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हॉ छापामारी के क्रम में 3.855 लीटर विदेशी और 40.0 लीटर महुआ शराब जब्त की गई.
5. चाकुलिया स्टेशन में दिया गया कुर्ला एक्सप्रेस का ठहराव, रेल मंत्री ने सांसद को दी जानकारी,
जमशेदपुर।
चाकुलिया स्टेशन में जल्द ही आने जाने के क्रम में गाड़ी संख्या 18029/18030 शालीमार – कुरला- शालीमार एक्सप्रेस का आने जाने क्रम मे रुकेगी। इसका ठहराव को लेकर रेलमंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। हांलाकि इसका ठहराव कब से होगा इसकी तिथी अभी जारी नहीं किया गया हैं। लेकिन यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए किया गया हैं। उसके बाद आने जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे आगे बढाया जाएगा। इस बात की जानकारी जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो ने दी । उन्हें इस बात की जानकारी नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान दी। वे अपने सांसदीय क्षेत्र के लोगो की रेल समस्या को लेकर मिलने रेलमंत्री के पास गए थे।
6. स्कूस ने कप़ड़े उतरवाने के बाद खुद को जलाने वाली छात्रा वेंटिलेटर पर
जमशेदपुर। शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। बुधवार को देर शाम उसे वेंटिलेटर पर रखा गया हैं। वही डॉक्टरों ने छात्रा के परिजनों को उसके गंभीर होने की बात कही है। वही स्थिती पर जिला प्रशासन नजर बना कर रखी हुई हैं।
7 टाटा मोटर्स में रविवार को काम, सोमवार को बंदी
जमशेदपुर।
टाटा मोटर्स व टाटा कांमिस में आगामी रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद यहां काम होगा।इसके जगह एक दिन बाद सोमवार को यानि दीपावली के दिन छुट्टी होगा।इसको लेकर प्लांट हेड की ओर से बुधवार की शाम सर्कुलर जारी किया गया है।
8. अर्जुन मुंडा के आवास पर कालीपूजा का महाप्रसाद अब 27 अक्टूबर को होगा आयोजन।
जमशेदपुर- केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्री,प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर इस वर्ष भी काली पूजा के शुभअवसर पर प्रस्तावित महाप्रसाद की व्यवस्थागत तैयारियों की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से मीरा मुंडा जी उपस्थित थी।उन्होनें तैयारियों की समीक्षा की एवं सफल आयोजन हेतु अपनें सुझाव दिए।अपरिहार्य कारण वश इस वर्ष प्रसाद का आयोजन 26 के बदले 27 अक्टूबर वृहस्पतिवार को होगा।
9.बिरसानगर में चोरी के बाइक के साथ एक गिरफ्तार
जमशेदपुर।
बिरसानगर पुलिस ने चोरी के बाइक और पार्टस के साथ तरनजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
10. जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी को फेडरेशन कप में तीसरा स्थान
जमशेदपुर।
इस माह सात से नौ अक्टूबर के बीच पुणे में तीसरे फेडरेशन कप का आयोजन हुआ। इसमें भाग लेते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने रोलबॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी टीम की छात्राओं ने मंगलवार को कुलपति प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता से अपनी उपलब्धि का वृतांत सुनाया। उन्होंने पूरी टीम के साथ कोच चंद्रेश्वर साहू, टीम ऑफिशियल्स में प्रमुख योगदान देनेवाली ज्योति साहू को भी बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैंने यह महसूस किया है कि देश के कोने कोने में जाकर हमारी छात्राएं यूनिवर्सिटी का नाम रौशन करती है, जो गर्व का विषय है।