जमशेदपुर.।
आग से जली साकची शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की 9वीं छात्रा की गुरुवार की रात सातवें दिन मौत हो गई थी. मौत के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर रात में ही ऋतु के शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके लिए संतोष कुमार महतो को बतौर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया था, जबकि एडीएम लॉ एंड आर्डर समेत कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. शुक्रवार को कागजी प्रक्रिया होने के बाद ऋथु का शव परिजनों को सौंपा गया. शव को घर लाने के बाद काम क्रिया निभाते हुए सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. बर्निंग घाट में पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. ऋतु की मौते से परिजन शोक में डूबे हुए हैं. मालूम हो कि गुरुवार को ऋतु की मौत की खबर के बाद रांची से पहुंची डीसी विजया जाधव खुद परिजनों को सांत्वना देने पहुंची थी. उन्होंने हर संभव परिवार को सहयोग का भरोसा दिया. उधर, एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आगले आदेश तक स्कूल को बंद कर दिया गया है. जिससे स्कूल में चल रही 9वीं एवं 11 वीं बोर्ड की इंटरनल परीक्षा प्रभावित हो रही है. ज्ञातव्य हो कि शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल में 14 अक्टूबर को साइंस की परीक्षा के दौरान 9वीं की छात्रा ऋतु मुखी के शिक्षिका द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार से आहत छात्रा में अपने उपर किरोसिन डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था, जिसके पश्चात परिवार द्वारा उसे इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया था. फिर जिला प्रशासन द्वारा उसके बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में छात्रा ऋतु मुखी की बीती रात मौत हो गई. जिसके मद्देनजर शारदामणि स्कूल प्रबंधन द्वारा एहतियात के तौर पर आगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में स्कूल प्रबंधन कुछ कहने से इंकार किया. उल्लेखनीय है कि घटना के बाद जिस प्रकार छात्रा के परिवार वालों द्वारा स्कूल पर पथराव किया गया था, इससे स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारी दहशत में है. स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन से स्कूल व शिक्षको की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की गई थी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती नही की गई.