जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरान लद्दाख के शहीद सीआरपीएफ जवानों में राज्य जिले के बहादुर जांबाज शहीद जवानों की स्मृति में उन्हें याद किया गया. मौके पर जमशेदपुर के पुलिस पदाधिकारी पूर्व सैनिक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे. जहां पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर बहादुर जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही शहीद जवानों को परिजनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर, सिटी एएसपी सुधांशु जैन, डीएसपी अनिमेष गुप्ता, बीरेंद्र राम, कमल किशोर, सुमीत कुमार समेत कई थानेदार व पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे.
बता दें कि आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1959 को लेह लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपाधीक्षक करम सिंह ने अपने 20 बहादुर जांबाज साथियों के साथ चीनी सेवा से लोहा लिया था और अपने देशी की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. तब से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रुप में मनाया जाता है. साथ ही वैसे सभी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं राज्य पुलिस बल के उन बहादु जांबाजों को भी याद किया जाता है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहूति दी.