जमशेदपुर।
जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने 26,42,714 रुपए की लागत से दो नए पम्प मोटर सेट का उद्घाटन जुगसलाई इंटक वेल कुसुम घाट में किया. इससे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि पहले एक ही मोटर होने की वजह से जब मोटर खराब होती थी तो स्थानीय लोगों को पेयजल की सप्लाई बंद हो जाती थी. अब मोटर खराब हो जाने से लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं रुकेगी. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र की समस्याएं मेरी समस्याएं हैं. सभी समस्याओं का निराकरण क्षेत्र वासियों के सहयोग एवं आशीर्वाद से करूंगा. अब मोटर के जलने से भी जुगसलाई नगर परिषद वासियों को मोटर बनने का इंतजार नहीं करना होगा. विधायक ने और कहा कि बहुत जल्द पंप हाउस के लिए डेडिकेटेड फीडर का भी निर्माण किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर ट्राफिक कॉलोनी गुदरी मार्केट के हरिजन बस्ती में विधायक निधि से निर्मित 710000 रुपए की लागत से बने पेवर्स ब्लॉक पथ का उद्घाटन विधायक ने किया. उद्घाटन करने पहुंचने पर बस्ती वासियों ने गाजे बाजे के साथ विधायक का स्वागत किया.
पथ निर्माण कार्य का भी शिलान्यास
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी एवं पश्चिमी कालीमाटी पंचायत में मोहम्मद चीकू के घर से डॉक्टर कमरुल होदा के घर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास भी विधायक मंगल कालिंदी ने किया. मौके पर मोहम्मद जमील, श्यामू मलिक, मोहम्मद शमशाद राजन मिश्रा, मुकेश शर्मा, सीताराम अग्रवाल, झामुमो नेता मनुवर हुसैन, उत्तरी कालीमाटी पूर्व मुखिया उमेश पुराण, पश्चिमी कालीमाटी मुखिया अरुण एक्का, मोहम्मद अख्तर (चीकू), मोहम्मद सिकंदर, काजी मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मेहताब शेख नसरुद्दीन, नेपाली, मोहम्मद इमतियाज (इंतु), शमशाद अली, अब्दुल कादीर, रंजन पांडे एवं झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.