जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायतें थमने का नाम नहीं ले रही है.
पार्किंग कर्मचारियों द्वारा यात्रियों से किए जा रहे दुर्व्यवहार से रेलवे की साक धुमिल हो रही है.
दो दिन पूर्व महिला यात्री से भी दुर्व्यवहार का मामला सामने आये था. वह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि गुरुवार की रात एक और
मामला सामने आ गया.
दरअसल, सतनाम सिंह रात सवा दो बजे के आसपास स्टेशन पहुंचे.
वह ड्रॉप लेन में यात्री को उतारकर निकल रहा था, कि आउट गेट के पास कर्मचारियों ने उसे रोक लिया और पार्किंग शुल्क मांगा गया.
सतनाम ने बताया कि वह पैसेंजर को उतारकर तुरंत बाहर निकल रहा है.
इस पर कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया.
जब कर्मचारी जबरन करने लगे तो सतनाम ने रसीद मांगी, जो कर्मचारियों ने नहीं दी.
इस पर कर्मचारियों ने सतनाम को रेलवे कैंपस में दोबारा गाड़ी न लाने की धमकी दी.
सतनाम का आरोप है कि तभी एक अन्य कर्मचारी जो नशे में था उसने जातिसूचक शब्द कहकर मुझे दोबारा पार्किंग में नहीं आने की
धमकी दी.
इस घटना से आहत सतनाम ने घटना की शिकायत आरपीएफ को ट्वीट कर की, जहां से कार्रवाई करने का उचित आश्वासन
शिकायतकर्ता को मिला है.
वहीं, सतनान ने पार्किंग में जातिसूचक अपशब्द किए जाने की शिकायत रंगरेटा महासभा के संस्थापक सदस्य हरजिंदर सिंह रिंकू से की
है.
महासभा मामले को लेकर गंभीर है. वह पार्किंग कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं.
बहरहाल, इस मामले में रेलवे ठेकेदार राजेश सिंह ने बताया कि ऐसी घटना को उन्हें जानकारी नहीं है.
वे पता लगाएंगे कि क्या मामला है.
अगर सिख युवक के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर्मचारी ने किया है तो वह अवश्य कर्मचारी पर कार्रवाई करेंगे.