जमशेदपुर।
राष्ट्रपति के गांव की स्टेशन रायरंगपुर होकर नई ट्रेन चलाने की कवायद दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में शुरू हो गई,
फिलहाल शालीमार से टाटानगर होकर बादामपहाड़ के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की विभागीय प्रक्रिया शुरू है,
जबकि राउरकेला से भी टाटानगर होकर बादामपहाड़ तक एक अन्य ट्रेन चलाने की तैयारी है.
दोनों ट्रेनों को चलवाने के मुद्दे पर दक्षिण पूर्व जोन ने परिचालन विभाग से संसाधनों पर रिपोर्ट मांगी है.
वाणिज्य समेत अन्य कई विभागों से सिग्नल मिलने पर बादामपहाड़ के लिए किसी एक मार्ग से नई ट्रेन चल सकती है.
इससे ओडिशा क्षेत्र के ग्रामीण यात्रियों को टाटानगर, खड़गपुर, राउरकेला, चक्रधरपुर व हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी.
अभी टाटानगर से बादामपहाड़ के लिए दो जोड़ी डेमू ट्रेन रोज अप डाउन करती है, लेकिन ग्रामीणों को हावड़ा समेत विभिन्न मार्ग पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने टाटानगर आना पड़ता है. दरअसल, रायरंगपुर, बहलदा व बादामपहाड़ा स्टेशन विकास का प्राक्कलन तैयार करने के साथ ही चक्रधरपुर मंडल में राउरकेला, दिल्ली व अन्य मार्गो पर ट्रेन चलाने पर विचार होने लगा था, जिसमें अब कागजी कार्रवाई शुरू है. परिचालन, वाणिज्य, ट्रैफिक, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग व अन्य विभागों का एनओसी मिलने पर रेलवे जोन शालीमार या फिर राउरकेला से टाटानगर होकर बादामपहाड़ा मार्ग में नई ट्रेनों को सिग्नल दे देगा.