जमशेदपुर।
आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी (एनटीटीएफ) में नए बैच के छात्रों द्वारा सेमेस्टर परीक्षा में उमदा प्रदर्शन ने संस्थान से जुड़े सभी अन्य विद्यार्थी एवं शिक्षक गण को गौर्वांगीत किया है।
इस मौके पर प्राचार्य प्रीता जॉन ने खुशी ज़ाहिर करते हुए, विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं’तकनीकी शिक्षा’ को देश की जरूरत बताते हुए,उसपर अमल करने को कहा ,जिसमे संस्थान का पूर्णरूपेण सहयोग होगा। बच्चों की कड़ी मेहनत एवं अनुशासन ही उन्हें जीवन में सफलता का स्वाद चखाती है।
विद्यार्थी जिन्होंने शानदार प्रदर्शन दिया
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(CP04) सेमेस्टर 2 की सुमन कुमारी ने 9.1 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान पाया,वोही उसी ब्रांच से अंजली कुमारी एवं प्रभाकर पांडे 9.08 एवं 8.94 सीजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग(CP01)के सेमेस्टर 2 के लोकनाथ महतो 8.78 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान पर रहे और आदित्य कुमार मिश्रा एवं हरमीत सिंह 8.73और 8.57 सीजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(CP15) के सेमेस्टर 2 से अनुराग शर्मा 9.14, सपना कुमारी 9.12,राहुल कुमार ने 8.99 सीजीपीए हासिल किया।
सेमेस्टर 4 से डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (CP04) कि निकिता ने 9.44 सीजीपीए के साथ प्रथम स्थान पाया वही दिव्या कुमारी एवं श्वेता कुमारी 9.35 एवं 9.23 सीजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। सेमेस्टर 4 से डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग(CP01) के राज सिद्दीकी अली,कुमारी भारती मंडावी एवं
लवली 8.97,8.66 और 8.57 सीजीपीए के साथ पहले,दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(CP15) तिथी नंदी 9.39 हरबंस लाल साहू 9.32, अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने 9.24 सीजीपीए हासिल किया। सेमेस्टर फोर के डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग(CP08)के सुमित कुमार झा,विशाल चौहान,अर्पित चौरसिया ने 9.4,9.16एवं 8.74 सीजीपीए के साथ टॉप किया है। छात्रों के इस सफलता पर रमेश राइ,ज्योति, मनीष,पंकज, अनिल जावली , मंजुला,प्रीति,एजाज मिथिला,हिरेश,
दीपक आशीष,लक्ष्मण सोरेन,
नकुल,मनीषा एवं अन्य ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।