जमशेदपुर
“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शनिवार को पश्चिम बंगाल से सटे पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत भवन में मुखिया सावित्री सिंह की अध्यक्षता में शिविर आयोजित की गई. शिविर में विधायक मंगल कालिंदी के साथ जिले के उपायुक्त विजया जाधव भी पंहुचीं. शिविर में लगे विभिन्न विभागों के अलग अलग स्टॉलो को उपायुक्त ने विधायक के साथ बारी बारी निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ समस्याओं का समाधान करने का दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उपायुक्त व विधायक ने बच्चे को अन्नप्राशन भी कराया. संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में असहाय महसूस करने वाले लोगों के लिए पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार अगर इस तरह शिविर का आयोजन करते हुए लोगों की समस्याओं का समाधान करते तो आज शिविर आयोजित करने की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. शिविर में ई श्रम पोर्टल पंजीकरण 12, सोना सोबरण धोती साड़ी लुंगी योजना 884, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का पंजीकरण 76, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 140, कंबल वितरण 200, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) 313, सर्वजन पेंशन 246 समेत विभिन्न विभागों के 2577 मामलें प्राप्त हुआ, जिसमें ऑन द स्पॉट 799 मामलें निष्पादित कर दिया गया, जबकि बाकी बचे 1778 मामलें को प्रक्रिया के तहत समाधान किया जाएगा. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी व उपायुक्त विजया जाधव ने फूलोझानो आशीर्वाद योजना के तहत 5 महिलाओं को 10 -10 हजार रुपये का चेक, 3 महिला समूहों के बीच 8 लाख रुपये का ऋण स्वीकृति पत्र, सामुदायिक निवास निधि योजना में 4 समूहों के बीच 3 लाख समेत 1 करोड़ 98 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविर में जिप सदस्य खगेन महतो, प्रमुख बालिका सोरेन, उप प्रमुख श्रीदेवी माझी, एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, डाइरेक्टर ज्योत्स्ना सिंह, डीएसओ राजीव रंजन, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीएसई निशु कुमारी, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, बीडीओ पियूषा शालीना डोना मिंज, सीओ चंद्रशेखर तिवारी, एमओ बिजेंद्र कुमार, सीडीपीओ नीतू कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सुभाष कर्मकार, सिजेन हेम्ब्रम आदि मौजूद थे.