जमशेदपुर।
दीपावाली प्रकाश एवं खुशहाली का पर्व है और पूरे देश में बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जाता है. घर-घर दिये जलाए जाते हैं
और विभिन्न सज्जा कर घर सजाए जाते हैं,
परंतु इस प्रकाश के उत्सव में भी गरीब के घर दीपक तक नहीं जलता.
गरीब के घर भी दीपावली मने इसी उद्देश्य से जमशेदपुर की सामाजिक संस्था शौर्य ने सोमवार पर्व के दिन जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र के
खड़िया बस्ती के सबर टोला में सबर समाज के परिवारों के बीच एवं सोनारी मरीन ड्राइव के किनारे स्थित बलराम बस्ती में 100 परिवारों
के बीच दीया-बाती, तेल, मिठाई-खोई, लड्डू , इत्यादि एवं छोटे बच्चो के बीच पटाखे के पैकेट का वितरण किया गया. मानगो कार्यक्रम
का नेतृत्व संस्था के सुनील बारी और सोनारी कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के नारायण प्रसाद ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महानगर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्तिथ हुए. मौके पर उपस्थित संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने बताया कि शौर्य संस्था का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक हम पहुँच कर छोटी छोटी खुशी को साझा करें. हर किसी के घर दीपावली मने और हर घर दीपक जले इसलिए आज शौर्य संस्था द्वारा यह वितरण का कार्यक्रम किया गया है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिनोद गुप्ता, किशोर साहू, सुनील बारी, उमेश गिरी, प्रशांत पोद्दार, नारायण प्रसाद, गोमिया सुंडी, राजा तमसोय, मनीष सुंडी, अर्जुन बिरुली, मास्टर जी, सोनाराम हेंब्रम, लखन गोप, शीला देवी, जमुना देवी, पिंटू रजक, पिंटू शर्मा, शुभम प्रसाद एवं अन्य का सहयोग रहा.