चाईबासा।
चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा के आसपास हाथियों के झुण्ड के आवागमन को लेकर रेल प्रशासन और ओडिशा की वन विभाग सतर्क हो गयी है. इस क्षेत्र में ट्रेनों की रफ़्तार धीमी कर दी गयी है ताकि हाथियों को कोई नुकसान ना पहुंच सके.
बता दें की बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के ए केबिन में सोमवार को हाथियों के एक झुण्ड ने डेरा डाल दिया था. जिसके कारण मुंबई-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ था. बताया जा रहा था की मुख्य रेल मार्ग के डाउन लाइन में 18 हाथियों का झुण्ड मौजूद था. रेलवे ने एहतियातन ट्रेनों की स्पीड धीमी कर परिचालन किया. सोमवार सुबह से लेकर देर शाम तक हाथी देखे गए थे. रेल पटरी पर हाथियों के झुण्ड के आने से रेलवे से लेकर विन विभाग की परेशानी बढ़ गयी है. हालाँकि मंगलवार को हाथियों का झुण्ड नहीं दिखा है लेकिन इस मौसम में हाथियों के बढ़ते विचरण को देखते हुए रेलवे ने एहतियातन ट्रेनों को धीमी कर चलाने का निर्णय लिया है. वहीँ ओडिशा की वन विभाग भी हाथियों की गतिविधि पर नजर बनाये हुए है और रेलवे को जरुरी दिशा निर्देश जारी कर रही है