जमशेदपुर : EAST SINGHBHUM जिले मेें धुम्रपान की बिक्री नहीं हो रही है। जिला प्रशासन की सख्ती से इसपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा खुद जिले के डीसी सूरज कुमार का ही कहना है। यह घोषणा करने के साथ-साथ जिला प्रशासन की और वॉल पेंटिंग करके नशे में गिरफ्त लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पूरे शहर के चौक-चौराहों पर वॉल पेंटिंग कराने का काम भी शुरू कराया गया है। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि वॉल पेंटिंग का काम शहर के चौक-चौराहें के अलावा शौचालय की दीवारों पर भी करने का काम किया जाएगा।
पेंटिंग की लोग कर रहे सराहना
धुम्रपान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बनाई जा रही पेंटिंग राहगीरों को अपनी तरफ खींच रही है। बोलती पेंटिंग को सबसे पहले डीसी कार्यालय की चहारदीवारी पर ही बनाने का काम किया गया है। यह पेंटिंग शहर से लेकर गांवों तक भी पहुंचेगी।