जमशेदपुर
मानगो थाना इलाके के उलीडीह बिरसा रोड में बुधवार को सिनू सोय (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिनू ने एस्बेस्ट्स के बांस में रस्सी का फंदा लगाया था. सुबह उसकी बड़ी मां नागी कालूंडिया ने शव फंदे से लटका देखा तो शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग जुट गए. तभी 11 बजे सिनू की मां हीरा सोय भी मजदूरी का काम करके घर लौट आई. घर में भीड़ जुटी देख कर वह कुछ समझ नहीं सकी. अंदर जाकर देखा तो बेटा फंदे से लटक रहा है, जिसके बाद उसके होश उड़ गए. चीक चित्कार मारकर वह रोने लगी. लोग उसे संभालने में लग गए. तभी घटना की सूचना पाकर मानगो थाना के एएसआई कौलेश कुमार पहुंचे और सिनू को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता करने में जुटी हुई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, एक अन्य घटना में एमजीएम थाना अंतर्गत बालीगुमा न्यू ग्रीन सिटी की है जहां 28 वर्षीय साकेत कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना देर रात 2 बजे की है. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब साकेत की मां शौच के लिए उठी. उन्होंने देखा की साकेत के कमरे की लाइट जल रही है. वो जब कमरे में गई तो पाया की साकेत ने फांसी लगा ली है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साकेत होम गार्ड का जवान था और फिलहाल एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड था. इधर शव को पोस्टमार्टम के बाद होम गार्ड कार्यालय में ले जाया गया जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार साकेत को रात में किसी ने फोन किया था, जिसके बाद वह बाहर चला गया. रात में घर आने के बाद वह बिना खाना खाए अपने कमरे में चला गया और फांसी लगा ली.