जमशेदपुर।
जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा से निकलेगा नगर कीर्तन
जमशेदपुरः सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर इस बार जुगसलाई गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकलेगा. यह निर्णय खासकर इस लिए भी लिया गया है कि क्योंकि गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के 100 साल पूरे हो गए है और 101 में प्रवेश कर गया है. ऐसे में गुरुद्वारा कमेटी में उत्साह बना हुआ है. जुगसलाई से नगर कीर्तन निकलकर जुगसलाई थाना, बिष्टुपुर वोल्टॉस, रीगल गोलचक्कर, जुस्को जनरल आफिस, स्टेट माइल रोड, कीनन स्टेडियम, साकची बड़ा गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा में पहुंचकर समाप्त होगा. यह निर्णय बुधवार को तख्त साहिब से बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसमें अमरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, तारा सिंह गिल, दलजीत सिंह दल्ली व नरेंद्रपाल सिंह भाटिया शामिल थे.
मानगो में अपराधी की पत्थर से कूचलकर हत्या
जमशेदपुरः मानगो थाना अंतर्गत जाकिरनगर रोड नंबर 13 में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान में जाहिद खान नामक पेशेवर अपराधी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि जाहिद कि अज्ञात हमलावरों ने पत्थर से कुचलकर हत्या की है. मृतक के भाई ने सोनू, मुजाहिद खान, गौहर खान व जाहिद उर्फ भक्कू पर हत्या का संदेह होने की जानकारी पुलिस को दी है. घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी प्रभात कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
आजादनगर सैफा फ्लैट में दिनदहाड़े लूटपाट
जमशेदपुरः मानगो में आजादनगर थाना इलाके में सैफा अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह दिन दहाड़े दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 201 नंबर फ्लैट में लूटपाट की. इस दौरान बदमाश डेढ़ से दो लाख मूल्य के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गए. अपराधियों का हुलिया सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. उक्त फ्लैट में दूसरे मंजिल से एमडी अंसार खान 201 में पहुंचा तो ताला टूटा देखकर वह सीधे कमरे में घुस गया, जहां लूटपाट कर रहे बदमाशों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया था.
पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह के फांयरिग मामले में एक गिरफ्तार
जमशेदपुर।
साकची बसंत सिनेमा के सामने पार्किंग में पूर्व भाजपा नेता बालीगुमा निवासी राजेश सिंह पर गोली चालन के मामले आजादनगर निवासी इऱफान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके मोबाईल को भी जब्त किया है. पुछताछ मे इरफान ने बताया कि उसके साथी शशि भूषण ने राजेश पर फायंरिग करवाई थी. इसके लिए चांद को हत्या की सुपारी दी थी. राजेश के फांयरिग कें दो माह पहले ही इऱफान उसकी रैकी किया करता था.
बिरसानगर पुलिस ने तीन बाइक के साथ चोर को पकड़ा
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार और उनकी टीम को सफलता हाथ लगी है. उन्होंने चोरी की बाइक में घूम रहे शातिर चोर विक्की पूर्ति को पकड़ा ही, उसके साथ ही दो अन्य बाइक भी उसकी निशानदेही पर बरामद की है, जो कि सिदगोड़ा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
मानगो में दो लोगों ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
जमशेदपुरः मानगो और एमजीएम थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग अलग युवकों ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. पहली घटना में बालीगुमा न्यू सिटी के साकेत कुमार (28) ने रात को फांसी लगा ली. वह एमजीएम मेडिकल कॉलेज में होमगार्ड के पद पर पदस्थापित था. वहीं, दूसरी घटना में उलीडीह बिरसा रोड निवासी सीनू सोय (18) ने भी बीती रात घर में फांसी लगा ली. वह दैनिक मजदूरी करता था. दोनों मामलों में आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
शहर में छठ पर्व को लेकर 80 दंडाधिकारी नियुक्त
जमशेदपुरः आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. इसे लेकर बुधवार को उपायुक्त विजया जाधन ने बैठक की और मौजूद पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये. इस दौरान पर्व के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु 80 दंडाधिकारी, 15 जोनल दंडाधिकारी, 16 सुपर जोनल एवं 138 पुलिस पदाधिकारी, 13 सुपर जोनल पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
गुरपा में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, टाटा की ट्रेनों में असर
जमशेदपुरः बुधवार की अहले सुबह हावड़ा नई दिल्ली रूट पर ग्रेन कार्ड सेक्शन के कोडरमा गया जंक्शन के बीच गुरपा स्टेशन के समीप एक कोयला लदी मालगाड़ी की 53 बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कारण उपरोक्त रेल मार्ग में परिचालन बाधित हो गया है. इसका असर टाटा से आने जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा है. टाटा होकर जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है, जिसके कारण ट्रेन विलंब से चल रही हैं.
परसुडीह में हाईटेक प्लॉस्टिक फैक्ट्री में लगी आग
जमशेदपुरः परसुडीह थाना इलाके के हलुदबनी में मंगलवार की रात हाईटेक प्लॉस्टिक फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग की लपकें आसमान छूने लग गई. धीरे धीरे कर देर रात तक करीब पांच दमकल आग बुझाने में लग गए. परसुडीह पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए आसपास के घरों को खाली करवा दिया था. इस घटना के बाद से मालिक दीनदयाल फरार हो गया है.
डॉ अजय कुमार बने कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य
जमशेदपुरः राष्ट्रीय कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह स्टेयरिंग कमेटी का गठन किया गया. यह समिति कांग्रेस कार्यसमिति के स्थान पर कार्य करेगी. इस समिति में 47 लोगों को शामिल किया गया है, जिसमें जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार को भी स्थान दिया गया है.