जमशेदपुर।
एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी रक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रोफेसर संजीव सांघी, प्रोफेसर और एप्लाइड मैकेनिक्स, आईआईटी दिल्ली के प्रमुख इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। डॉक्टरेट के उम्मीदवार नौशाद हसीन खान ने अपनी थीसिस का बचाव किया। उनका शोध क्षेत्र जटिल तरल पदार्थ है। खाद्य प्रसंस्करण, मलबे प्रबंधन और हिमस्खलन में इसके जबरदस्त अनुप्रयोग हैं। उन्होंने नैनो सामग्री का उपयोग करके गर्मी परिवहन में सुधार के लिए एक सरल विधि का प्रस्ताव रखा।
इस शोध की देखरेख प्रो एम के पासवान और डॉ एम ए हसन ने की थी। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय ने अतिथियों व श्रोताओं का अभिनंदन किया। प्रोफेसर सांघी ने शोध कार्य की सराहना की। उन्होंने विभाग के संकाय सदस्यों और शोधार्थियों को संबोधित किया और प्रोत्साहित किया।