जमशेदपुर।आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
इस बाबत डीसी विजया जाधव, एसएसपी प्रभात कुमार और प्रभारी ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने एक अधिसूचना जारी की है.
जारी आदेश के मुताबिक 29 अक्टूबर को प्रातः छह बजे से प्रातः नौ बजे तक तीन घंटे के लिए सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनों तरफ से चालू रहेगा. 29 अक्टूबर को ही प्रातः 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन (बसों को छोड़कर) का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रातः छह बजे से प्रातः 7 बजे तक केवल एक घंटे के लिए सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनों तरफ से चालू रहेगा. 30 अक्टूबर को ही प्रातः 7 बजे से 31 अक्टूबर की अपराह्न 3 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. 31 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से संध्या 5 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहर निकलने के लिए चालू रहेगा.