जमशेदपुर।
1. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास में 15 हजार लोगों ने ग्रहण किया मां काली का प्रसाद
जमशेदपुरः केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा के घर में आयोजित काली पूजा के महाप्रसाद में गुरुवार को पूरे झारखंड के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इनमें राजनेता, प्रशासनिक, कारपोरेट जगत, समाजसेवा, पत्रकार व अन्य गणमान्य लोग शामिल थे. करीब 15 हजार लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया है.
2. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिया छठ घाटों का जायजा
जमशेदपुरः राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बारीडीह बस्ती स्थित भोजपुर छठ घाट, जिला स्कूल छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान वहां महिलाओं ने वर्तमान व्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा दास को बताई. रघुवर दास ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से समाचार पत्रों के माध्यम से आग्रह किया है कि समय रहते युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी सुविधा बहाल की जाए.
3. सीजीपीसी चुनाव की बिगुल बजा
जमशेदपुरः तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के आदेश पर गुरुवार को सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने सभी गुरुद्वारा के प्रधान/महासचिवों को एक पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि सभी गुरुद्वारा कमेटियां अपने मेंबरों की सूची 6 नवंबर तक सौंप दे. उसके बाद मेंबरशिप स्वीकार नहीं की जाएगी एवं 6 नवंबर को आई मेंबरों की सूचि के अनुसार ही 13 नवंबर को जनरल बार्डी की मीटिंग बुलाई गई है.
4. बिरसानगर में चेन झपटकर भागा बदमाश
जमशेदपुरः बिरसानगर थाना क्षेत्र के बीएड लोयोला कॉलेज के पास झपटमार बदमाशों 26 अक्तूबर की सुबह महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. यह घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र के एलीगेट हाइट ब्लॉक की रहने वाली कुमकुम दास के साथ घटी. वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. बदमाशों के हाथ लगी सोने की चेन का मूल्य 65 हजार रुपये बताया गया है. इसे लेकर बिरसानगर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
5. आदित्यपुर से ब्राउन शुगर लाकर बेचने वाला गिरफ्तार
जमशेदपुरः आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती से ब्राउन शुगर लाकर शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र में बेचने वाले छोटू उर्फ आकाश को पुलिस ने गुरुवार को शंकोसाई से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने 7 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी कि छोटू शंकोसाई रोड नंबर दो में ब्राउन शुगर बेच रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया और उसे इसी इलाके से दबोच लिया गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
6. मानगो में पत्थर से कूचकर हत्या में पांच पर नामजद प्राथमिकी
जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 के रहने वाले युवक की पत्थर से कूचकर हत्या करने के मामले में भाई शाहिद खान ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आजादनगर रोड नंबर 2 के रहने वाले मो. जाहिद खान, मानगो क्रॉस रोड नंबर 14 के रहने वाले जैकी अजमल उर्फ सोनु, जवाहरनगर रोड नंबर 14 का मो. जाहिद उर्फ भप्पू, आजादनगर रोड नंबर 10 ए का गोहर अंसारी और जवाहरनगर रोड नंबर 12 का छोटे उर्फ वसीम को आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि जाहिद खान (35) की हत्या जमीन विवाद को लेकर 25 अक्तूबर की रात साढ़े 11 बजे कर दी गयी थी.
7. गोविंदपुर से नाबालिग लड़की का अपहरण
जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का एक मामला सामने आया है. घटना में अपहरण करने का आरोप गोविंदपुर झरना बस्ती के रामु लोहार पर लगाया गया है. रामु के बारे में बताया जा रहा है कि उसका पहले से ही नाबालिग के घर पर आना-जाना था. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को आरोपी रामु नाबालिग के घर पर ही आया हुआ था. इस बीच दिन के 3 बजे वह अचानक से लापता हो गयी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने नाबालिग की खोज-बीन की. कुछ पता नहीं चला.
8. सीतारामडेरा बस स्टैंड पर दो पक्षों में मारपीट मामले में दो को जेल
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हो गयी थी. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से मारपीट और चेन छिनतई करने का अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. मामले में जांच के बाद पुलिस ने एक पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में पारडीह का नितेश कुमार और तामोलिया बस्ती का अभिनंदन कुमार सिंह है.
9. उपायुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले की डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को कपाली छठ घाट और बच्चा सिंह घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद प्रशासनिक पदाधिकारियों को घाट की साफ सफाई और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से डेंजर जोन की बेरिकेडिंग करने का आदेश भी दिया है.
10. छठ पर्व में 29 से 31 अक्टूबर तक शहर में कैसी होगी यातायात व्यवस्था
जमशेदपुरः आस्था के महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक 29 अक्टूबर को प्रातः छह बजे से प्रातः नौ बजे तक तीन घंटे के लिए सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनों तरफ से चालू रहेगा. 29 अक्टूबर को ही प्रातः 9 बजे से रात्रि 11 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन (बसों को छोड़कर) का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को प्रातः छह बजे से प्रातः 7 बजे तक केवल एक घंटे के लिए सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन शहर में दोनों तरफ से चालू रहेगा. 30 अक्टूबर को ही प्रातः 7 बजे से 31 अक्टूबर की अपराह्न 3 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. 31 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से संध्या 5 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन सिर्फ शहर से बाहर निकलने के लिए चालू रहेगा.