जमशेदपुर।
टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने बुधवार दोपहर थाना से भागे रेल संपत्ति चोरी के आरोपी को जुगसलाई से पकड़ लिया गया है.
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ मुख्यालय को भी इससे अवगत करा दिया गया है.
वहीं, गिरफ्तार मंगला ने आरपीएफ को पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है.
उसके खिलाफ गुरुवार देर शाम तक आरपीएफ थाने में हिरासत से भागने और रेलवे संपत्ति चोरी का दो केस अलग-अलग दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. मंगला की निशानदेही पर एक स्क्रैप टाल मालिक को भी आरपीएफ ने पकड़ा है. दोनों को शुक्रवार को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा. मालूम हो कि सबसे पहले पोस्ट से आरपीयूपी एक्ट के आराम से भागे जाने की खबर इनसाइड झारखंड न्यूज़ ने प्रकाशित की थी, जिसके बाद आरपीएफ महमके में खलबली मच गई थी. गुरुवार को जुगसालाई इलाके में पोस्ट से भागे चोर को पकड़ने के लिए जवान और अधिकारी सक्रिय थे और जाल बिछाये हुए थे.