जमशेदपुर।
शिरोमणि भगत ब्रह्म ज्ञानी बाबा नामदेव जी का 752 वां प्रकाश उत्सव बड़े ही श्रद्धा के साथ परसों रविवार को हयूम पाइप गुरुद्वारा कमेटी के तत्वाधान में बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा.
प्रधान दलबीर सिंह एवं महासचिव गुरनाम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता हुई है,
जिसका भोग 30 अक्टूबर सुबह डाला जाएगा. उसके उपरांत स्त्री सत्संग सभा की बीवी जसवीर कौर और भाई गुरशरण सिंह जी कीर्तन गायन करेंगे तथा हजूरी ग्रंथी भाई हरजिंदर सिंह जी कथा वाचन के माध्यम से संत नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालेंगे.
पंजाब के भाई लाल सिंह फक्कड़ पटियाले वाले का जत्था क्लासिकल तर्ज पर शबद गायन करेगा और जगत के जीवों के कल्याण के लिए अरदास के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरतेगा.
उन्होंने बताया शाम को भी दीवान सजेगा. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के हिंगोली जिला के नरसी बामणी गांव में संत नामदेव जी का टांक क्षत्रिय परिवार में जन्म हुआ और उन्होंने ईश्वर के साथ अनेकों बार साक्षात्कार किया और उस समय के पाखंड और आडंबर पर जमकर प्रहार भी किया.
उन्होंने समस्त मानव जाति को एक ईश्वर की संतान माना और कई पद लिखे और उनमें से 61 पद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में भी संग्रहित है.
अपने जीवन का लंबा समय उन्होंने पंजाब में भक्ति से जोड़ने का काम किया और इसलिए पंजाब के टांक क्षत्रिय बिरादरी को छोड़ दें तो समस्त शेख और महाराष्ट्र गुजरात में उनका प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है.