जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह 1-2 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। पहले दिन मंगलवार 01 नवम्बर को जुगसलाई गौशाला में सुबह 10.30 (साढ़े दस बजे) से सामुहिक गोपूजन एवं आरती का आयोजन होगा। इसी दिन शाम को 05 बजे से श्री टाटानगर गौशाला का 103वां वार्षिक अधिवेशन सह गोपाष्टमी समारोह का आयोजन होगा। गोपाष्टमी समारोह कार्यक्रम का उदघाटन उदितवाणी के संपादक समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल करेंगें। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री बन्ना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी समेत समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें। यह जानकारी शुक्रवार को श्री टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, महासचिव महेश गोयल, कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल तथा सह सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश हरनाथका ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बुधवार 02 नवम्बर को कलियाडीह स्थित गौसदन में सुबह 10.30 (साढ़े दस बजे) बजरंगबली का पूूजन-अर्चन, भजन समारोह होगा। साथ ही दोपहर में सपरिवार प्रसाद का आयोजन होगा। इसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने सभी गौप्रेमी बंधुओं से सभी कार्यक्रमों में ससमय सपरिवार पधार कर गौ माता के अमृत तुल्य आशीर्वाद की प्राप्ति करने का अनुरेाध किया हैं। मालूम हो कि श्री टाटानगर गौशाला कमिटी द्धारा जुगसलाई और कलियाडीह दोनों गौशाला की देखरेख की जाती हैं।