जमशेदपुर : BIRSANAGAR के रहने वाले पूर्व टाटा मोटर्स के कर्मचारी भास्कर कुमार गुहा को उसकी बेटी और दामाद ने संपत्ती हड़पने के लिए अपने ही घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने की जानकारी पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी को मिलने पर उन्होंने राज्य के ़डीजीपी को ट्वीट करके घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने बुजुर्ग को बर्मामाइंस आश्रयगृह में रखवा दिया है। इसके पहले तक वे कभी मंदिर में तो कभी फुटपाथ पर दिन और रात गुजारते थे। लोगों की दया पर उनका पेट किसी तरह से चलता था।
बेटी की सास से खदीरी थी 4 कट्ठा जमीन
भास्कर गुहा ने अपनी बेटी की सास से 4 कट्ठा जमीन खरीदी थी। बेटी और दामाद ने प्लानिंग करके सबसे पहले जमीन को ही हड़प लिया। इसके अलावा दामाद को साढ़े तीन लाख रुपये का बैंक ड्राफ्ट भी दिया था।
पड़ोसी ने कुणाल षाड़ंगी को दी थी जानकारी
पूरी घटना की जानकारी बिरसानगर के रहने वाले गौतम ओझा ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को दी थी। विधायक के प्रयास से ही बुजुर्ग के सिर पर छत का सहारा मिला है।