जमशेदपुर
सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया है. इधर, छठ घाट में चल रही साफ-सफाई आदि तैयारियों को लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने शनिवार को जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के शिव घाट और पार्वती घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव भी उपस्थित थे. विधायक ने विशेष पदाधिकारी से सभी प्रशासनिक सुविधाएं बहाल करने की बात कही साथ ही छठ घाट पर साफ-सफाई और व्रतियों की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और कुछ दिशानिर्देश भी दिए. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए आज छठ घाटों का निरीक्षण किया और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस को ध्यान में रखा जाए और उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
मौके पर राजन मिश्रा, मुकेश शर्मा, मोहम्मद शमशाद, प्रेम तिवारी, श्यामू मलिक, सोनू सिंह आदि झामुमो कार्यकर्ता और नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे.