जमशेदपुर।
सूर्य मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन
जमशेदपुरः शुक्रवार की रात को सूर्य मंदिर परिसर मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं वर्तमान विधायक सरयू राय के गुट के बीच हुई झड़प के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक हो गया है. फिर किसी तरह की कोई घटना न हो उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. उपायुक्त विजया जाधव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सर्किट हाउस में शनिवार को बैठक कर कल की घटना की पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं बैठक के बाद जिला प्रशासन ने छठ महापर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.
साजिशन मेरे कार्यकर्ताओं पर हमला किया गयाः सरयू राय
जमशेदपुरः पूर्वी के विधायक सरयू राय शहर लौटते ही सूर्य मंदिर में मारपीट प्रकरण में घायल हुए अपने कार्यकर्ताओ से टीएमएच में जाकर मिले. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सरयू राय ने कहा कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में शुक्रवार को जो घटना घटी, वह सुनियोजित थी. उन्होंने कहा कि इस घटना में भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी समेत अन्य को काफी चोटें आयी हैं. उन्होंने कहा कि पुरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मैंने देखा है. फुटेज के माध्यम से पहचान कराने का काम किया जायेगा कि कौन भाजपाई है और कौन बाहरी. उन्होंने कहा कि पहचान नहीं होने पर उसकी तस्वीर टोला-मुहल्ला में लगाकर लोगों से पहचान कराने का प्रयास करेंगे. साथ ही प्रशासन इस पर क्या कर रहा है उस पर नजर रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का कोई होगा तो उसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जाएगी. उन्होने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.
सूर्य मंदिर के सामने शंख मैदान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमः रघुवर
जमशेदपुरः सूर्य मंदिर में शुक्रवार को हुए विवाद के बावजूद लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर होने वाले छठ महोत्सव के आयोजन को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है. शनिवार को पूर्व घोषित आयोजन की तैयारी को लेकर सूर्य मंदिर कमेटी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में उपस्थित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि महापर्व छठ सूर्य उपासना का अनुपम पर्व है. महापर्व छठ पूजा में विघ्न डालने वालों को किये का फल छठी मईया से जल्दी ही मिलेगा. मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन से वार्ता के बाद जो निर्णय हुआ है. उसका स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के रोक के कारण कार्यक्रम अब सूर्य मंदिर के सामने (शंख मैदान) में किया जाएगा.
सीतारामडेरा से चोरी हुई पल्सर बरामद, दो गिरफ्तार
जमशेदपुर
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सीतारामडेरा में गत 21 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर खड़ी कुमार सोनू सिंह की पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी. पुलिस ने उसे खोज निकाला है. साथ ही सीतारामडेरा निवासी रोहित भुईयां और बिरसानगर जोन नंबर तीन तैली बस्ती निवासी जगराज सिंह को मामले में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
सीतारामडेरा में घर में हुई चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना अंतर्गत न्यू सीतारामडेरा में विगत 22 अक्टूबर को रात चोरों ने अजीत आनंद टोपनो के घर का पीछे का दरवाजा का कुंडी खोलकर 3 मोबाइल सेट, दो लैपटॉप एवं कपड़ा चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सीतारामडेरा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ऋषि राम एवं विशाल नाग को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का एक मोबाइल सेट, दो बैग कपड़ा एवं लैपटॉप का बैग भी बरामद किया है. पुलिस अन्य सामानों की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है. दोनों आरोपी सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
सीतारामडेरा में 31 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार
जमशेदपुरः सीतारामडेरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्लैग रोड तूरी भवन के पास शुक्रवार शाम छापामारी की. पुलिस को सूचना थी कि यहां ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री हो रही है. छापामारी के दौरान दो युवकों को 31 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में स्लैग रोड तुरी भवन के पास रहने वाला अजय राम और भालूबासा हरिजन बस्ती का प्रियतम मुखी उर्फ काला शामिल है. शनिवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
डिमना चौक में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर
जमशेदपुरः मानगो स्थित डिमना चौक के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. दोनों घायल कपाली के रहने वाले हैं.
आदित्यपुर में झाड़ियों में मिला युवक का शव
जमशेदपुरः आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव झाड़ियों में था. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है.
कदमा में खरकई नदी से शव बरामद
जमशेदपुरः कदमा थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क के समीप खरकई नदी से एक शव बरामद किया गया है. शव देखकर स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आकर शव को गोताखरों से नदी से बाहर निकलवाया. लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व एक व्यक्ति नदी में डूब गया था. शनिवार को कुछ लोग मछली पकड़ने नदी गए थे. वहां तेज बदबू आने पर लोगों ने खोज की तो शव तैरते हुए नदी में मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बादामपहाड़ ट्रेन से सोनारी के व्यक्ति का लैपटॉप चोरी
जमशेदपुरः सोनारी बी ब्लॉक निवासी चिन्मय भारती (27) का लैपटॉप गुरुवार को सफर के दौरान बादामपहाड़ टाटा पैसेंज्र ट्रेन से चोरी हो गया है. इस बाबत भुक्तभोगी ने शनिवार को रेल थाना टाटानगर में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. रेल पुलिस लैपटॉप बरामदगी का प्रयास कर रही है.