जमशेदपुर
हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर जल्द ही चौथी लाइन बिछाने का काम शुरू होगा. रेलवे बोर्ड चौथी लाइन के के लिए दक्षिण पूर्व जोन के
झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओड़िशा में चार जगह चौथी लाइन का सर्वे कराने वाला है.
इसमें चक्रधरपुर मंडल की 41 किलोमीटर और बोकारो की 23 किलोमीटर चौथी लाइन शामिल है. जानकारी के अनुसार रेलवे का 93 किलोमीटर तक चौथी लाइन के सर्वे में करीब (दो करोड़) 1 करोड़ 86 लाख 20 हजार रुपये खर्च होने की उम्मीद है. इससे झारखंड में पुरुलिया के डमरूघुटु से बोकारो 23 किमी, पश्चिम बंगाल में दो जगह हिजली से नीमपुरा यार्ड और पांसकुडा से तामलुक के अलावा ओडिशा में चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंडा स्टेशन से विमलगढ़ 41 किलोमीटर तक चौथी लाइन पहले चरण में बिछाने की तैयारी है. नई लाइन बिछने से मालगाड़ियों एवं यात्री ट्रेनों के परिचालन में सहूलियत होगी. वहीं, लौह अयस्क, कोयला, तैयार स्टील, सीमेंट समेत अन्य खनिज की ढुलाई क्षमता बढ़ने से रेलवे को राजस्व मिलेगा.