जमशेदपुर
ठंड का मौसम शुरू हो गया लेकिन टाटानगर से खुल रही सभी ट्रेनों में रेलवे ने बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं सकी है, जिससे रोज दर्जनों यात्री परेशान हो रहे हैं. यात्रा शुरू करने से पहले यात्रियों को घर से कंबल एवं चादर लेकर ट्रेनों पर चढ़ना पड़ता है.
जानकारी के अनुसार टाटानगर से खुलने वाली 9 ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल देने की व्यवस्था है. अभी सिर्फ पांच ट्रेनों में रेलवे यात्रियों को बेडरोल मुहैया करा रही है, जबकि चार ट्रेनों में यात्रियों को बेडरोल की सुविधा नहीं मिलती है. यात्रियों ने भी कई बार ट्रेनों में बेडरोल नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कराया है. बेडरोल सुविधा शुरू करने को लेकर टाटानगर रेलवे वाणिज्य विभाग ने मैकेनिकल विभाग को कई बार पत्र दिया है लेकिन ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं हुई. इससे वातानुकूलित कोच के यात्री एक जरूरी सुविधा से वंचित है.
मालूम हो कि, मार्च 2020 में कोरोना का संक्रमण शुरू होने पर रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बंद की थी. संक्रमण का खतरा कम होने पर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने कई ट्रेनों में बेडरोल सुविधा शुरू करा दिया, लेकिन टाटानगर की चार ट्रेनों में अभी भी यात्रियों को बेडरोल नहीं मिल रहा है जबकि संतरागाछी, शालीमार, हावड़ा, पुरी और भुवनेश्वर से आने वाली हर ट्रेन में यात्रियों को बेडरोल दिया जाता है.
मिल रहा बेडरोल-
टाटा कटिहार एक्सप्रेस, टाटा छपरा थावे एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस व टाटानगर यशवंतपुर एक्सप्रेस में बेडरोल मिल रहा है.U
बेडरोल की सुविधा नहीं-
टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, टाटानगर बैयपनहल्ली, टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस और टाटानगर दानापुर सुपर एक्सप्रेस में यात्रियों को बेडरोल की सुविधा नहीं मिल रही है.