चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ में मंगलवार देर शाम को हुए मालगाड़ी हादसे के बाद घटना स्थल में बचाव राहत का कार्य जारी है। रेलकर्मियों की फ़ौज लगातार दिन रात काम कर रेल पटरियों को फिर से दुरुस्त करने में जुटी है। गुरूवार देर शाम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटरी को दुरुस्त करने का काम 80 प्रतिशत तक हो चूका है।
दावा किया जा रहा है की शुक्रवार तक यहाँ रेल पटरी दुरुस्त हो जाएगी और ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल हो सकता है। चक्रधरपुर रेल मंडल का बिमलगढ़ सेक्शन माल ढुलाई के लिए बहुत अहम् माना जाता है। यहाँ से यात्री ट्रेनें तो नहीं चलती लेकिन इस रूट पर अगर एक दिन भी ट्रेनों का परिचालन रुका तो रेलवे को इससे करोड़ों का नुकसान होता है। यही वजह है की चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारीयों की टीम और रेल कर्मचारी यहां दिन रात मेहनत कर पटरी को दुरुस्त करने में लगी है।
खास बात यह भी है की इस बचाव राहत कार्य पर मंडल मुख्यालय के वरीय अधिकारी ही नहीं बल्कि जोनल मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। चक्रधरपुर रेल मंडल में अबतक का हुआ यह सबसे बड़ा मालगाड़ी रेल हादसा था। इस हादसे में 60 वैगन सहित पटरी और बिजली के खम्बे तार समेत सभी चीजें क्षतिग्रस्त हो गयी। लेकिन सुखद बात यह रही की इतने बड़े रेल हादसे में किसी की जान नहीं गयी और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ। बहरहाल पटरियों को दुरुस्त करने की कवायद 48 घंटे के बाद भी जारी है।