जमशेदपुर
नालसा एवं झालसा के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इस दौरान डालसा के पीएलवी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता एवं जरूतमंद लोगों से मिलकर उन्हें नालसा स्कीम के बारे में बताया और सरकार के योजनाओं की भी जानकारी दी. साथ ही विभिन्न कानूनों एवं अन्य योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट व बुकलेट भी लोगों के बीच वितरित किया गया. इस अभियान की शुरुआत न्याय सदन से मोबाईल जागरूकता वैन को रवाना कर किया गया. यह अभियान पुरे जिले में 13 नवम्बर तक सघन रूप से चलाया जायेगा. आज डालसा का मोबाईल जागरूकता वैन जमशेदपुर शहर के साकची गोलम्बर स्थित टेम्पु स्टैंड, आम बागान, जुबली पार्क गेट, छाया नगर आदि जगहों में भ्रमण किया. मोबाईल वैन में डालसा के पैनल लॉयर लक्ष्मी बिरुआ, पीएलवी नागेन्द्र कुमार, जयंत कुमार , संजीत दास, सदानंद महतो एवं माधवी कुमारी मौजूद रहे. यह जागरूकता अभियान डालसा के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में भी पंचायत स्तर पर चलाया गया. पोटका, पटमदा, बोड़ाम, घाटशिला समेत अन्य सभी प्रखंडों में भी वहां के स्थानीय पीएलवी द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया गया.