आदित्यपुर।
सरायकेला – खऱसावां जिला के आदित्यपुर के आरआईटी पुलिस ने एल आई जी 64 रो हाउस निवासी 76 वर्षीय रनेन्दू बनर्जी पर हुए चाकू से हमला मामला में पुलिस ने आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा और उसके सहयोगी संतोष दास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.पुलिस ने हमला में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ,आरआईटी थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर की शाम तकरीबन 5 बजे रनेन्दू बनर्जी के घर हमले के आरोपी नीलकमल विश्वकर्मा अपने सहयोगी संतोष दास के साथ पहुंचा था। जहां बकाए पैसे को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और तेजधार चाकू से आरोपी नील कमल विश्वकर्मा उर्फ कमल ने रनेन्दू बनर्जी पर चाकू से वार किया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घायल के पुत्र ने आरोपी से तकरीबन 80 हजार रुपये उधार लिए थे। जो वह चुका नहीं रहा था। नतीजतन विवाद बढ़ गया था और आरोपी ने पिता पर ही चाकू से वार कर दिया था। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में हमला में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं घायल वृद्ध का इलाज जारी है।