जमशेदपुर।
पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने नक्सलियों के नापाक ईरादों पर मंगलवार को पानी फेर दिया है.
पुलिस ने पुलिस पार्टी को उड़ाने के लिए लगाये गए आठ केन बम बरामद किए और उन्हें नष्ट कर दिया.
दरअसल पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा में एक नया पुलिस कैम्प खोला गया है.
इस पुलिस कैम्प से नक्सली दस्तों को भारी परेशानी हो रही है.
इसी से बौखलाए नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को उड़ाने की गहरी साजिश रची और रेंगड़ा के पहाड़ी तलहटी के पास रास्ते में आठ बारूदी सुरंग सीरिज में लगाकर बिछा दिया था.
लेकिन इसकी गुप्त सुचना पुलिस को मिल चुकी थी. पुलिस ने इस गुप्त सुचना के आधार पर एक टीम का गठन किया और जिला पुलिस के साथ झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम ने क्षेत्र में सघन छापामारी अभियान चलाया.
इस अभियान में पुलिस को मिली सुचना सच साबित हुई.
पुलिस ने रस्ते में लगाये गए आठ बारूदी सुरंग बरामद किये.
सीरिज में लगाये गए इन बमों को निकालकर लाना जोखिम भरा हो सकता था, इसलिए पुलिस ने उसी जगह पर बमों को सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर विनिष्ट कर दिया.
मालूम रहे की जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर रखा है और नए नए पुलिस कैम्प जंगलों में लगातार खोले जा रहे हैं, जिससे नक्सली बैख्लाये हुए हैं और पुलिस को निशाना बनाने की फ़िराक में हैं.
इस बार नक्सली अपने मनसूबे में कामयाब होते तो बड़ा नुकसान सुरक्षाबलों को हो सकता था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से एक बड़ा हमला टल गया.