जमशेदपुर।
लौहनगरी में सिखों के लिए जमशेदपुर सिंह और जमशेदपुर कौर प्रतियोगिता का आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है.
आगामी 17 दिसंबर को साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय के प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
इसकी जानकारी साकची के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन में सिखों की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था आगाज के संरक्षक चंचल
भाटिया ने दी.
उन्होंने बताया कि आगाज बैनर के तले शहर के सिखों को मंच देने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है.
कौन ले सकता है भाग
भाटिया ने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ जमशेदपुर के सिखों के लिए होगा.
इसमें भाग लेने के लिये प्रतिभागियों को 5 से 25 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
इसके लिए प्रतिभागी इन नंबरों (9334156394 व 9939141513) में संपर्क कर सकते हैं.
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दो सौ रुपये का फार्म लेना होगा और 25 नवंबर तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
उसके उपरांत प्रतिभागियों की संख्या के अनुसार फाइनल कार्यक्रम के लिये ऑडिशन होंगे.
दो श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता दो श्रेणी में आयोजित होगी.
पहला पुरुष वर्ग और दूसरा महिला वर्ग. दोनो में भाग लेने की उम्र सीमा 18 से 35 निर्धारित की गई है. विवाहित और अविवाहित दोनों प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता के बाकी नियम फार्म में उपलब्ध रहेंगे, जिसे देखते हुए प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं नियमों का पालन करेंगे.
मशहूर गायक इंद्रजीत निक्कू बांधेंगे समां
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के फाइनल में 17 दिसंबर को पंजाब के मशहूर गायक इंदरजीत सिंह निक्कू मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे और शहरवासियों को अपने गीतों से झुमायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंजाब का लोकनृत्य गिद्धा भंगड़ा, सिख मार्शल आर्ट (गतका), गायन, दस्तार बंदी के कार्यक्रम भी होंगे. कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ पास द्वारा ही होगा, जो कि संस्था के सदस्यों से नि:सुल्क प्राप्त किया जा सकेगा.
समाज में अलग पहचान बनाने वाले होंगे सम्मानित
संस्था के सदस्य दमनप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में समाज एवं शहर के कई प्रतिष्ठित जन अतिथि के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, गायन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वालों को भी मंच से सम्मानित किया जाएगा.
ये थे उपस्थित
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से संस्था के संरक्षक चंचल भटिया, संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, अमनजोत सिंह, मलविंदर भामरा, गुरबचन सिंह राजू, राजवीर भटिया, इवेंट मैनेजर गुरशरण सिंह, हरविंदर सिंह, राहुल नाग, मोहित सिंह, जगप्रीत सिंह, गुरदयाल सिंह आदि उपस्थित थे.