जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने जोन मे अलग अलग स्टेशनों से खुलने वाली दो ट्रेनों को हावड़ा –सीएसटी(मुंबई) दुरंतो और टाटा –इतवारी आज रिशिड्यूल किया है। इसको लेकर अधिसुचना जारी कर दी गई है। बताया जाता हैं कि लिंक रैक लेट होने के कारण दोनो ट्रेनों को हावड़ा –सीएसटी(मुंबई) दुरंतो और टाटा –इतवारी आज रिशिड्यूल किया गया हैं।
हावड़ा –सीएसटी(मुंबई) दुरंतो आज रिशिड्यूल
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार आज 2 नवंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा –सीएसटी(मुंबई) दुरंतो एक्सप्रेस को आज रिशिड्यूल किया गया है। यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 9.30 मिनट में प्रस्थान करेगी। जबकि हावड़ा से इसका खुलने का समय सुबह 5.45 मिनट में है। इस कारण यह ट्रेन टाटानगर सहित जिन स्टेशनों में इस ट्रेन का ठहराव है वहां पर देरी से पहुंचेगी।
टाटा –इतवारी आज रिशिड्यूल
वही टाटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटा –इतवारी एक्सप्रेस को आज रिशिड्यूल किया गया हैं।यह ट्रेन टाटानगर से आज दिन के 12 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि इसका टाटा से प्रस्थान करने का समय सुबह 9-10 मिनट हैं।