जमशेदपुर
जमशेदपुर के मानगो थाना इलाके में ओलीडीह ओपी की पुलिस ने दो नत्वारलालों को बुधवार को धर दबोचा है.
पुलिस के अनुसार दोनों शातिर बदमाश हैं और पहले भी साकची थाना से चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं.
गिरफ्तार आरोपियों में उलियान सावित्री टावर मेन रोड गोविन्द नगर निवासी सुजय दत्ता और भाटिया बस्ती षष्ठी पथ मकान नंबर 58
नियर कालीबाड़ी निवासी शिवा महानन्द है.
उनके खिलाफ उलीडीह थाना कांड संख्या-377/2022 धारा-419/420/34 भादवि के तहत एएसआई दिलीप कुमार के बयान पर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चंद्रावती नगर के पास दो युवक मदर टेरेसा संस्था के फॉर्म लेकर घुम घुम कर अनाथ बच्चों के लिए चंदा उगाही कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस पहुंची तो जांच के क्रम में वह दस्तावेज फर्जी पाए गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का मानना है कि दोनों घर में जाकर कहीं भी चोरी या ठगी कर सकते थे. यही उनका मंसूबा था. उनके पास से 8 सौ रूपये नगद व फर्जी दस्तावेज जब्त किये गए हैं. मालूम हो कि हालिया दिनों में मानगो क्षेत्र में अंजान लोगों द्वारा जेवरात व रूपये ठगी की कई घटनायें भी घट चुकी हैं.