जमशेदपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश से बुधवार को हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस एवं टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को समय बदलकर चलाया गया. इससे टाटानगर, खड़गपुर, हावड़ा, चक्रधरपुर, राउरकेला समेत विभिन्न स्टेशनों पर सैकड़ों यात्रियों को चार घंटे तक ट्रेन के इंतजार में बैठना पड़ा. इससे टाटानगर स्टेशन पर दिन भर ट्रेन यात्रियों में अफरातफरी का माहौल था.
रेलवे के अनुसार, लिंक रैक लेट से आने के कारण ही ट्रेनों को लेट से रवाना किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हावड़ा मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस सुबह 9.30 बजे खुली, जबकि हावड़ा से खुलने का समय सुबह 5.45 बजे है. टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस 12 बजे रवाना हुई, जबकि ट्रेन के खुलने का समय सुबह 9.10 बजे है. डाउन में लगातार ट्रेन लेट होने के कारण अप ट्रेनों को हावड़ा व टाटानगर से समय बदलकर चलती है, लेकिन लेट से खुलने वाली ट्रेनों के यात्री पूछताछ केंद्र व स्टेशन मास्टर पर नाराजगी जताते हैं.