जमशेदपुर।
टुईलाडुंगरी स्थित श्री कलगीधर गुरुद्वारा में भले ही पिछले दिनों अफरा तफरी में सुखदेव सिंह लालपुरा को प्रधान बना दिया गया है,
लेकिन यहां का विवाद अब भी चरम पर है और न्यायलय में पहुंच चुका है.
गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान जसबीर सिंह पदरी जो की 2012 से 17 तक प्रधान थे पर आरोप है की वह गुरु घर के देनदार हैं.
लेकिन पदरी ने उस आरोप को न्यायलय में चुनौती दी है और सुखदेव सिंह पप्पू पर चेक बाउंस का केस दायर किया है, जिसकी
शुक्रवार को न्यायलय में सुनवाई भी हुई.
आरोपी पप्पू पर गुरुद्वारा स्कूल में श्याही गिराने के एवज में गुरुद्वारा पर ढाई लाख दे चुका है, जबकि बार बार मांगे जाने पर पदरी को
ढाई लाख का चेक दिया था, जो की बाउंस कर गया है.
उसी मामले पदरी ने उन्हें कोर्ट में खींचा है. पदरी ने कहा की विरोधी और ट्रस्टी साजिश के तहत मुझे बदनाम कर रहे हैं,
जबकि सच यह है की एक नवंबर को ही मेरे हस्ताक्षर से स्कूल के मास्टरों की पेमेंट हुई है, जो की करीब 2.96 हजार रूपये है. इस
लिहाज से जसबीर सिंह का कहना है की वह स्कूल कमेटी के अध्यक्ष हैं.
उन्हीं के हस्ताक्षर से स्कूल के कामकाज हो रहे हैं, जिसके सारे प्रमाण उनके पास है.
उन्होंने कहा की विरोधी उन पर षड़यंत्र रच रहे हैं, लेकिन उनकी चाल हावी नहीं होने देंगे.
उन्हें न्यायलय के साथ साथ गुरु महाराज पर पूरा भरोसा है.
मालूम हो की गुरुद्वारा में देनदारी को लेकर ही पदरी को दर किनार कर दिया गया है.
विरोधियों ने गुरुद्वारा से उन्हें बाईकार्ट कर दिया है, उसे भी पदरी ने साजिश करार दिया है.