रेल खबर।
चक्रधरपुर रेल मंडल भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की दिशा में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है. इसको लेकर चक्रधरपुर रेल
मंडल के सांस्कृतिक संगठन (डीसीए) मंडल के प्रमुख स्टेशनों में नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगों को भ्रष्टाचार के चंगुल से बचने की अपील
की जा रही है.
इसी क्रम में गुरूवार को चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय परिसर में डीआरएम कार्यालय के समक्ष एक नुक्कड़ नाटक का मंचन डीसीए
के कलाकारों ने किया।
नाटक का मंचन डीआरएम एजे राठौड़, सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरिताश, सीनियर डीसीएम मनीष कुमर पाठक, सीनियर डीएससी
ओंकार सिंह समेत मंडल के सभी कर्मचारियों ने देखा।
इस नाटक के माध्यम से यह दर्शाने की कोशिश की गयी की कैसे लोग रेलवे की नौकरी पाने के लिए गलत रास्ते पर चले जाते हैं और
अपनी गाढ़ी कमाई ठगों की फर्जी बातों में आकर गंवा जाते हैं.
नाटक के जरिये कलाकारों ने दिखाया की एक ठग युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देता है,
सभी उनकी बातों में आ जाते हैं, युवक रेलवे की सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में लाखों रुपये ठग को दे बैठते हैं
. युवकों का पैसा पानी में चला जाता है, किसी को भी नौकरी नहीं मिलती. इसकी सुचना रेलवे के विजिलेंस टीम को मिल जाती है, जिसके
बाद विजिलेंस की टीम पुरे गिरोह का खुलासा करती है.
नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया गया की रेलवे में नौकरी पाने का कोई पिछला दरवाजा नहीं है.
रेलवे में बहाली प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की जाती है. इस व्यवस्था में कोई भी माफिया सेंधमारी नहीं कर सकता है.
जो भी लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने का दावा करता है उसका मकसद सिर्फ पैसों की उगाही होती है.
इसलिए ऐसे माफिया और ठगों से बचने की जरुरत है.
नुक्कड़ नाटक को देख डीआरएम एजे राठौड़ काफी खुश हुये.
उन्होंने कहा की बहुत कम समय में बहुत बड़ी सीख देने वाला यह नाटक डीसीए के कलकर पेश कर रहे हैं जो की काबिले तारीफ है.
इससे लोग जागरूक होंगे और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों से बचेंगे.