जमशेदपुर।
श्री गुरु नानक देव जी के 553वें आगमन पर्व का उत्साह जमशेदपुर की संगत में देखते ही बन रहा है.
आठ नवंबर को प्रकाशोत्सव है, लेकिन उसकी रौनक तमाम गुरुघरों में पहले ही लग गई है.
वाहेगुरु की उस्तत करने में कोई भी पीछे नहीं है.
फिलहाल, गुरु घरों से प्रभातफेरी निकाले जाने का दौर शुरु हो गया है.
ठंड की परवाह किए बगैर ही संगत चाहे बुजुर्ग हो, बच्चे या महिलाएं प्रभातफेरी कर गली मोहल्लों में प्रभु की अराधना कर रहे हैं.
इससे गली मोहल्लों में गुरवाणी गूंज रही है.
साकची में प्रभात फेरी में शामिल हुए बच्चे, बुजुर्ग व महिलायें
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा गुरुवार को निकाली गई प्रभातफेरी में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभायी.
गुरुवार को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पांच दिवसीय प्रभातफेरी में गुरु महाराज के सम्मान में शब्द-कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं ने अहले सुबह गली-गली से गुजरकर वातावरण को पवित्र किया.
साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख नौजवान सभा साकची, सिख स्त्री सत्संग सभा साकची, सुखमणि साहिब कीर्तन जत्था तथा समूह संगत के सहयोग से प्रभातफेरी का आगाज गुरुवार को हुआ जो की 7 नवंबर तक जारी रहेगा.
आज प्रभात फेरी साकची गुरु नानक नगर ए, बी और सी जोन होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब साकची में आकर संपन्न हुई.
इस दौरान कई घरों में संगत ने अपने घर पर प्रभातफेरी का ठहराव कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.
साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गांधी, मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह छीते, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान मनमीत सिंह, नौजवान सभा के सलाहकार प्रीतपाल सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबी मनजीत कौर व बीबी कमलजीत कौर आदि शामिल होकर प्रभातफेरी को सफल बनाया.
प्रभातफेरी दे रही गुरु नानक देव जी के मानवता का संदेश
बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभात फेरी के माध्यम से मानवता एवं एकेश्वरवाद का संदेश दे रही है.
प्रभातफेरी का प्रारंभ एवं समापन समस्त जीवों के कल्याण की प्रार्थना के साथ हो रहा है.
महासचिव सुखविंदर सिंह के अनुसार गुरु नानक देव जी ने धर्म जाति वर्ण लिंग के भेदभाव से ऊपर उठकर एकेश्वर वाद का संदेश दिया एवं समाज को कुरीतियों, बुराइयों, आडंबर, पाखंड के खिलाफ उठ खड़े होने को प्रेरित किया.
प्रभात फेरी में भक्ति प्रवाह बहाने में प्रधान कुलविंदर सिंह, कार्यकारी प्रधान संदीप सिंह, उप प्रधान कुलदीप सिंह खुशीपुर, बलविंदर सिंह, सलाहकार अवतार सिंह, अमृत सिंह, मंजीत कौर, लखविंदर सिंह, बलविंदर कौर, निर्मल कौर, गुरमीत कौर, निर्मल कौर आदि शामिल थे.