जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक शुक्रवार सुबह होने पर कदमा तथा सोनारी थाना का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और जवानों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना अभिलेखों की जांच की एवं सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते हुए वहां उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
थाना पहुंचते ही उन्होंने थाना के अभिलेखों का जायजा लिया. इसके बाद थाना में लंबित सभी तरह की जानकारियां ली. साथ ही थाना प्रभारी को सभी लंबित मामले का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया.
इस दौरान एसएसपी ने कदमा व सोनेरी थाना के थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने और फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही हर हाल में लंबित मामले का निष्पादन समय पर करने के लिए कहा.