जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल के नए भवन का शिलान्यास 7 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करने वाले हैं.
इससे अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है.
अस्पताल में शिलान्यास के लिए मंच एवं पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया.
साथ ही अस्पताल का रंग-रोगन किया जा रहा है.
उपायुक्त विजया जाधव ने एक दिन पहले अस्पताल में सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया था.
मालूम हो कि अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से लैस जी प्लस सिक्स बिल्डिंग का निर्माण होना है. इसके लिए पुराने जर्जर भवन को क्रमवार तोड़ा जाएगा. इससे मरीजों को सुविधा के अनुसार विभिन्न वार्डों में शिफ्ट कराने की योजना अस्पताल में बनी है. दरअसल, जनवरी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आदेश पर कोठारी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने एमजीएम का निरीक्षण किया था. टीम ने नए अस्पताल का नक्शा भी बनाया था. नक्शा के माध्यम से बताया गया कि नए अस्पताल का निर्माण तीन चरणों में होगा. पहले चरण में ओपीडी, इमरजेंसी एवं प्रशासनिक भवन का काम होगा. दूसरे चरण में मेडिसिन व सर्जरी विभाग का काम होगा. तीसरे चरण में महिला एवं प्रसूति विभाग, शिशु रोग विभाग बनाए जाएंगे. इससे अस्पताल के सभी पुराने वार्ड, इमरजेंसी विभाग, प्रशासनिक भवन, सर्जरी, महिला एवं प्रसूति रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग सहित अन्य भवनों को तोड़ा जाएगा. सिर्फ पीजी भवन नहीं तोड़े जाएंगे क्योंकि यह कुछ वर्ष पूर्व बना है.