जमशेदपुर
जमशेदपुर में सुर्खियों में रहने वाला सिख समाज शनिवार को एक बार फिर खुद को शर्मसार महसूस कर रहा है. दरअसल, कोल्हान के सिखों के ही आगू यानी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे पर कदमा की समाज की ही एक महिला ने यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया है. महिला अपनी शिकायत लेकर कदमा थाना में पहुंची है. थाना प्रभारी अशोक राम ने महिला की शिकायत सुनने के बाद मुखे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. उधर, घटना की जानकारी पाकर सिख समाज के कई गुरुद्वारों के प्रधान जिनमें सीजीपीसी प्रधान पद के उम्मीदवार सह मानगो के प्रधान भगवान सिंह, साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, तारकंपनी के प्रधान अमरजीत सिंह, सोनारी के पूर्व प्रधान गुरदयाल सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, सेतिन्दर सिंह रोमी, सुरजीत सिंह ख़ुशीपुर, जसवीर सिंह शिरे, बिल्ला के भाई सोनी, कदमा के पूर्व प्रधान नानक सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियां कदमा थाना पहुंचे. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए आज के दिन को जमशेदपुर के सिखों के लिए सबसे बड़ा काला दिन बताया है. मुखे के विरोधी गुट घटना को लेकर रणनीति बना रहे हैं और चार घंटे से थाना में ही डेरा डाले हुए हैं.
क्या है आरोप
कदमा उलियान की महिला का आरोप है की चार माह पूर्व वह अपना पारिवारिक विवाद लेकर न्याय के लिए मुखे के पास सीजीपीसी पहुंची थी. उसके पति विदेश में रहते हैं. महिला के दो लड़के हैं. इसी दौरान मुखे ने उसके घर आना जाना शुरू किया और हथियार के बल पर बलात्कार किया. उसके बाद वह लगातार शारीरिक डरा धमका रहा शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा. 3 नवंबर को जब मुखे फिर उसके पास आया तो महिला के साथ गलत हरकत करने लगा. बहुत ही गंभीर वीडियो मुखे के खिलाफ महिला ने थाना को प्रस्तुत की है, जिसके बाद समाज के लोग दुख प्रकट कर रहे हैं. फिलहाल महिला को पुलिस मेडिकल और 164 का बयान दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है. विरोधी मुखे को गिरफ्तार करने की आवाज बुलंद करने लगे हैं. थाना तक छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
इस सम्बन्ध में मुखे से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके एक भी नंबर पर फोन नहीं लगा.