जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट पर ”रेस्टोरेंट ऑन व्हील” के लिए रेलवे कंडम कोच नीलाम करेगा.
इससे चक्रधरपुर मंडल में कंडम कोच की नीलामी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जानकारी के अनुसार वाणिज्य विभाग में 7 नवंबर को
ऑनलाइन कोच नीलामी की योजना है, जबकि पूर्व में एक बार नीलामी टल गई थी.
दक्षिण पूर्व जोन के आदेश पर टाटानगर में रेस्टोरेंट ऑन व्हील खोलने की तैयारी एक वर्ष से चल रही है, ताकि दूसरे राज्य एवं स्टेशन से
आने वाले यात्रियों को बर्मामाइंस गेट पर नई अनुभूति हो. नागपुर, आसनसोल व दिल्ली स्टेशन के बाहर रेस्टोरेंट ऑन व्हील पहले से शुरू है. दक्षिण-पूर्व जोन में टाटानगर स्टेशन से रेस्टोरेंट ऑन व्हील सुविधा पहली बार शुरू होने वाली है, जहां 30 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. इससे टाटानगर से रोज 45 जोड़ी ट्रेनों के 35 हजार से ज्यादा यात्रियों को एक नई सुविधा मिलेगी.
ये है कारण
बर्मामाइंस गेट पर पार्किंग, एफओबी समेत जनरल व आरक्षण टिकट केंद्र शुरू होने से लोगों की आवाजाही बढ़ गई है, लेकिन गेट पर रेलवे द्वारा खानपान की अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि टिकट बुक कराने या परिजनों को छोड़ने एवं लाने जाने वालों को चाय-नाश्ता की दिक्कत होती है. इससे रेस्टोरेंट ऑन व्हील खोलने की योजना बनी.
पांच स्टेशनों पर भी चल रही तैयारी
रेलवे जोन टाटानगर के बाद आदित्यपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन पर भी रेस्टोरेंट ऑन व्हील खोलने की तैयारी है. इसके लिए रेलवे ने वाणिज्य और इंजीनियरिंग पदाधिकारी से सभी स्टेशनों पर सर्वे भी कराया है. टाटानगर में नीलामी संपन्न होते चाईबासा, राउरकेला, चक्रधरपुर एवं झारसुगुड़ा की प्रक्रिया शुरू होगी.