जमशेदपुर : KISSAN की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद खुली है। किसानों की मौत चिंता का विषय है। यह बातें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान देश-विदेश में है, लेकिन उस पहचान को मोदी मिटाने में लगे हुए हैं। अपने एक साल के कार्यकाल के बारे में कहा कि पूर्व की सरकार ने व्यवस्था को डिरेल कर दिया था। अब उसे पटरी पर लाकर दोगुनी स्पीड में चलाने का काम करेंगे। इधर इसके पहले मुख्यमंत्री कदमा उलियान समाधी स्थल पर स्थित प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। वे शहीद निर्मल महतो की समाधी स्थल पर भी गए और श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के अलावा कोल्हान के झामुमो विधायक मौजूद थे। कार्यक्रम में दूर-दराज के गांवों के नेता और कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। समारोह स्थल पर सुबह से ही चहल-कदमी देखी गई।