जमशेदपुर
आल इंडिया रेलवे एसी कोच कर्मचारी एसोसिएशन टाटानगर के सदस्यों ने डीपी दास के नेतृत्व में रविवार को इस वर्ष भी रेलवे वातानकूलित विभाग क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरएस टाटानगर विनोद कुमार, सहायक मंडल विद्युत अभियंता सामान्य टाटानगर हर्सद कमाल एवं मुख्य चिकित्सक अधीक्षक एस कुजुर ने संयुक्त रूप से किया. इस वर्ष भी लगभग 300 यूनिट रक्त एकत्र किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एसके सिंह, पीके सिंह, एस भास्कर राव, किरन राव, शीतल महतो, अनिमेष कुमार दास, सज्जन सिंह, मनीष कुमार, एसके पंडित एवं सभी सदस्यों ने योगदान दिया. इस कार्यकम में सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ झारखंड प्रदेश अभिमन्यु सिंह ने भी रक्तदान किया और एसईआरएमसी के महामंत्री शशि मिश्रा उपस्थित हुए.