चाईबासा।
सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में सद्गुरु उत्तराधिकारी सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 28 अक्टुबर को विश्वव्यापी रक्तदान शिविर के आयोजन के क्रम में विहंगम योग संत समाज चाईबासा के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी चक्रधरपुर के सहायता से 5 नवम्बर को सोनुआ प्रखण्ड के बालजोड़ी पंचायत भवन एवं 6 नवम्बर को ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में आयोजित शिविर में 60 से अधिक व्यक्तियों ने मानव सेवा हेतु यूनिट रक्तदान किया|संत समाज के सहसंयोजक श्री बसंत कुमार महतो,युवा प्रभारी श्री प्रेमचंद नायक एवं बालजोड़ी पंचायत के मुखिया श्री गुणवंत नायक जी के प्रयास से बालजोड़ी पंचायत भवन में प्रथम बार आयोजित हो रहे शिविर का उदघाटन मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री गुरुचरण नायक जी के द्वारा किया गया|जिसमें 41 रक्त सेवकों ने रक्तदान किया|इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश निषाद, सविता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, रुपा महतो, रामपति उराँव, जयद्रथ महतो, दीपक यादव, दुर्गा साव, श्री लखन उराँव, सुसेन नायक का सहयोग प्राप्त हुआ|