जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व जोन के मॉडल व राजस्व में अव्वल स्टेशन टाटानगर रेलवे अस्पताल में करीब डेढ़ महीने से एंबुलेंस सेवा बंद है. इससे रेलवे डॉक्टर व स्टेशन ड्यूटी कर्मचारी झारखंड सरकार की 108 नंबर एंबुलेंस सेवा की मदद ले रहे हैं, ताकि मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने पास से राशि खर्च न करनी पड़े. रविवार को ट्रेन से उतरे एक मरीज को एमजीएम अस्पताल पहुंचाने के लिए रेलवे ने 108 नंबर एंबुलेंस बुलाई थी. 108 नंबर एंबुलेंस के समय से नहीं पहुंचने पर यात्री को नुकसान हो जाता. इधर, स्टेशन के बाहर एक अचेत महिला को अस्पताल तक भेजने के लिए आरपीएफ जवानों ने टेंपो बुक किया था.
मालूम हो कि टाटानगर रेलवे अस्पताल में एंबुलेस एजेंसी संचालित करती है, लेकिन बकाया के कारण रेलवे अस्पताल में सेवा अक्तूबर के पहले सप्ताह से बंद है. इससे अस्पताल से गंभीर मरीजों को टेंपो व अन्य वाहन से अस्पताल भेजा जाता है, जबकि जख्मी ट्रेन यात्रियों को स्टेशन से टेंपो से एमजीएम अस्पताल पहुंचाते हैं. इससे यात्री के परिजन हंगामा करते हैं. जानकार बताते हैं कि बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में एंबुलेंस सेवा कई महीनों से बंद है, जबकि चक्रधरपुर और डांगुवापोसी रेलवे अस्पताल में एंबुलेंस चल रही है.
ट्रेन में बिगड़ी टिकट निरीक्षक की तबीयत, नहीं मिली एंबुलेंस
शनिवार को इस्पात एक्सप्रेस ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर टाटानगर के टिकट निरीक्षक को एंबुलेंस नहीं मिलने का मामला चक्रधरपुर मंडल में चर्चा का केंद्र बना है, लेकिन रविवार देर शाम तक टाटानगर रेलवे अस्पताल में एंबुलेंस सेवा शुरू करने पर कोई निर्णय नहीं हुआ. इससे सभी विभाग के रेल कर्मचारियों में आक्रोश है, क्योंकि मेंस कांग्रेस के नेताओं ने रेल जीएम एवं डीआरएम को पहले कई बार टाटानगर अस्पताल में एंबुलेस सुविधा बंद होने की सूचना देकर परेशानी बताई थी. जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान टिकट निरीक्षक आर हेम्ब्रम की छाती में दर्द होने लगा. उन्होंने ट्रेन से ही सूचना दी थी, लेकिन टाटानगर स्टेशन से अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं थी. बाद में दर्द से तड़प रहे टिकट निरीक्षक को अन्य सहकर्मियों ने दूसरे वाहन से रेलवे अस्पताल पहुंचाया था.
एंबुलेंस का टेंडर जल्द होगा : सीएमएस
टाटानगर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संतोष कुजूर ने बताया कि एंबुलेंस सेवा शुरू करने का टेंडर जल्द होगा. चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को रेलकर्मियों व यात्रियों की परेशानी से अवगत करा दिया गया है. इधर, मेंस कांग्रेस नेता शशि मिश्रा ने कहा कि पुरानी एजेंसी को बकाया का भुगतान करने से रेल कर्मचारियों को एंबुलेंस सेवा मिल सकती है, जबकि टेंडर प्रक्रिया में समय लगेगा.