जमशेदपुर।
जमशेदपुर की धार्मिक सिख संस्था गुरमात प्रचार सेंटर मंगलवार को निकलने वाले नगर कीर्तन में नौजवान भाई एवं बहनों के साथ साथ बच्चो को पंजाबी मां बोली से प्रेरित करेगी. सेंटर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया की नगर कीर्तन में नौजवानों के लिए एतिहासिक किताबें भी बांटी जाएगी, जिसे पढ़ कर नौजवान पीढ़ी सीखी के प्रति जागरूक होगी. वही सेंटर के सुखविंदर सिंह ने बताया की बच्चो को पंजाबी कैदे भी बांटे जायेंगे जिससे बच्चे जल्द पंजाबी सीख लेंगे. अमनदीप सिंह ने कहा की आज के नौजवानों को सीखी से जोड़ना बहुत ज़रूरी है. सेंटर के सदस्यों की और से हर साल प्रचार प्रसार नगर कीर्तन में किया जाता रहा है. दो सालों से कोविड के चलते नगर कीर्तन नहीं निकला, जिससे प्रचार में परेशानी हुई पर इस बार गुरु साहिब की कृपा से नगर कीर्तन निकालने की ख़ुशी है. हरविंदर ने बताया कि सदस्यों के साथ पंजाब के प्रचारक भई जगशीर सिंह जी भी साथ रहेंगे, जो बच्चों को गुरु नानक साहिब के इतिहास से सवाल जवाब भी करेंगे. सेंटर के कई सदस्य नगर कीर्तन में संगत के बीच लिट्रेचर बांटते हुए दिखाई देगें