South Eastern Railway ।
चक्रधरपुर के दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के जागृति केंद्र में सोमवार को ट्रेन मेनेजर के ऑल इण्डिया गार्ड काउंसिल की बीजीएम (द्विवार्षिक महा सम्मलेन) का आयोजन किया गया. इस महासम्मेलन में ऑल इण्डिया गार्ड काउंसिल के दक्षिण पूर्व रेलवे जोनल सचिव डी मित्रा, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, सीओबी राजा नल्ली, मंडल सचिव एनएन सिंह और आरके महतो मुख्य रूपसे शामिल हुए.
इस सम्मेलन में ट्रेन मैनेजरों (गार्ड) को कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं को विशेष रूप से काउंसिल के पदाधिकारियों द्वारा उठाया गया. मुख्य रूप से छुट्टी की समस्या पर चर्चा हुई जिसमें कहा गया की छुट्टी का आवेदन देने के बाद उसके स्वीकृत व ग्रांट में दिक्कत आती है. वीजी लेने की समस्याओं को भी उठाया गया. इसके अलावे ऑटो सिग्नलिंग कम्पटीशन के लिए बुक्ड अप ना करना, खास साइडिंग में काम करने का दबाव, संरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर काउंसेलिंग का आभाव जिसके कारण नए नियम और जानकारी ट्रेन मेनेजर को नहीं मिल पाता, जिसके कारण रेल हादसों में भी बढ़ोत्तरी देखि जा रही है.
गार्ड काउंसिल का कहना है की ट्रेन मेनेजर के पर पर कार्य करना उनके लिए सौभाग्य की बात है, क्योंकि कोई भी रेलकर्मी इस पद को छोड़ना नहीं चाहता है जबकि दुसरे पड़ के रेलकर्मी ट्रेन मेनेजर के पड़ पर कार्य करने के लिए लालायित रहते हैं. लेकिन जहाँ एक तरफ आज गार्ड को ट्रेन मेनेजर के रूप सुशोभित किया जा रहा है वहीं हमसे ट्राली बैग ढुलवाया जा रहा है. हम ट्रेन मेनेजर को कुली बना दिया गया. हम ट्रेन मैनेजर के साथ शोषण बहुत हो रहा है. इस खास बैठक में आरवीपी सिंह, रंजित चटर्जी, आरके महतो, राजन नायर सहित अन्य मौजूद थे.