रेल खबर।
टाटानगर स्टेशन होकर राउरकेला से बादामपहाड़ के लिए ट्रेन चलाने की प्रक्रिया प्रशासन ने शुरू कर दी है. बुधवार को राउरकेला-बादामपहाड़ इंटरसिटी एक्सप्रेस का पत्र चक्रधरपुर मंडल के रेलकर्मियों में वायरल हो गया है, हालांकि टाटानगर के किसी पदाधिकारी ने इंटरसिटी ट्रेन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वायरल ट्रेन शिड्यूल में खुलने के समय के साथ मार्ग के सभी स्टेशनों पर ठहराव का उल्लेख किया गया है.
मालूम हो कि राष्ट्रपति के गांव के स्टेशन रायरंगपुर होकर नई ट्रेन चलाने की योजना पर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में विभागीय कार्रवाई अक्तूबर से शुरू हो गई है. इससे शालीमार या राउरकेला से टाटानगर होकर बादामपहाड़ के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने का सर्वे भी हो रहा है. एक-दो नवंबर को शालीमार-बादामपहाड़ ट्रेन चलाने के लिए बादामपहाड़ स्टेशन पर सर्वे भी हुआ, जिसमें प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के लिए मापी हुई थी. इधर, इंटरसिटी ट्रेन का शिड्यूल रेलकर्मियों में चर्चा का केंद्र बना है. अभी टाटानगर स्टेशन से बादामपहाड़ तक रोज दो डेमू ट्रेनें अप-डाउन करती है. नई ट्रेन शुरू होने से ओडिशा क्षेत्र के ग्रामीण यात्रियों को टाटानगर, राउरकेला व चक्रधरपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी, जबकि अभी ग्रामीणों को राउरकेला और चक्रधरपुर की ट्रेन पकड़ने टाटानगर आना पड़ता है.