रेल खबर।
एक बार फिर अगले सप्ताह पश्छिम बंगाल , झारखंड और ओड़िसा से छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि विलासपूर मे होने वाले विकासत्मक कार्य को देखते हुए इस मार्ग की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विलासपुर-चांपा खंड के जयरामनगर वलटिया स्टेशनों में चौथी लाइन कनेक्टिविटीहेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा | यह कार्य जयरामनगर स्टेशन में11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक तथा लटिया स्टेशन में 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक किया जायेगा । इस कार्य के कारण इस मार्ग में चलने वाले कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया हैं। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर चलाने के निर्णय लिया गया | रेलवे के अनुसार इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी |वही रेलवे ने इस काऱण इस मार्ग होकर चलने वाली करीब कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसका सबसे ज्यादा असर टाटा से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा हैं।
रदद होने वाली गाडियां: –
01.दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
02.दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03.दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक टाटानगर से छूटने वाली 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
04.दिनांक 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2022 तक बिलासपुर से छूटने वाली 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05.दिनांक12 नवम्बर 2022 को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
06.दिनांक15 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07.दिनांक11 नवम्बर 2022 को हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08.दिनांक13 नवम्बर 2022 को सीएसएमटी से छूटने वाली 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
09.दिनांक14 नवम्बर 2022 को नांदेड से छूटने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
10.दिनांक16 नवम्बर 2022 को सांतरागाछी से छूटने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्दरहेगी ।
11.दिनांक 11 नवम्बर 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12.दिनांक 13 नवम्बर 2022 को पटना से छूटने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13.दिनांक 11 एवं 12 नवम्बर 2022 को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14.दिनांक 13 एवं 14 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15.दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्दरहेगी ।
16.दिनांक 12 से 17 नवम्बर 2022 तक झारसुगुड़ा से छूटने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
17.दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08738/08737बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
18.दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशलरद्द रहेगी ।
19.दिनांक 11 से 16 नवम्बर 2022 तक रायपुर से छूटने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
20.दिनांक 12 से 17 नवम्बर 2022 तक कोरबा से छूटने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
21 .दिनांक 16 नवम्बर, 2022 को रानी कमलापति से चलने वाली 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22.दिनांक 17 नवम्बर, 2022 को संतरागाछी से चलने वाली 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी
23 .दिनांक 12 नवम्बर, 2022 को उदयपुर से चलने वाली 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24.दिनांक 13 नवम्बर, 2022 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-
1.दिनांक 10 से 17 नवम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी -योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से न्यू कटनी-कटनी–सतना-ओहन केबिन-झांसी जं होकर चलेगी ।
02.दिनांक 11 से 18 नवम्बर, 2022 तक योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से झांसी जं-ओहन केबिन–सतना-कटनी-न्यू कटनीहोकर चलेगी ।
03.दिनांक 14 नवम्बर 2022 को भुवनेश्वर से छूटने वाली गाड़ी संख्या12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी ।
04.दिनांक 16 नवम्बर 2022 को एलटीटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी ।
05.दिनांक 13 नवम्बर 2022 को बीकानेर से छूटने वाली गाड़ी संख्या20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया उसलापुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होकर चलेगी ।
06.दिनांक 16 नवम्बर 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-उसलापुर होकर चलेगी ।
07.दिनांक 11 से 15 नवम्बर 2022 तक सीएसएमटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
08.दिनांक 12 से 16 नवम्बर 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी ।
09.दिनांक 11 से 15 नवम्बर 2022 तक सीएसएमटी से छूटने वाली गाड़ी संख्या12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग व्हाया रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।
10.दिनांक 11 से 15 नवम्बर 2022 तक हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल परिवर्तित मार्ग व्हाया झारसुगुड़ा-संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी ।
11.दिनांक 15 नवम्बर 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भाया संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर होकर चलेगी ।
यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था –
दिनांक 12 से 17 नवम्बर 2022 तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा-रायगढ़ के मध्य पैसेंजर के रूप में चलाई जाएगी |