जमशेदपुर। साकची श्री अग्रसेन भवन में चल रहे 11 दिवसीय श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ शुक्रवार को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। अग्रसेन भवन के तीसरे तल्ले पर 11 हवन मंडप में संकल्प लिये 65 जोड़ो ने हवन एवं पूर्णाहुति किया। वहीं श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम, टाटानगर शाखा द्धारा परमश्रद्धेय संतोष भाई (बर्नपुर) के सानिध्य में 21 पुरोहितों द्धारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया गया। वैदिक मंत्रों से पूजा एवं हवन यज्ञ में आहुतियां डाली गई और विश्व शांति, सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर यज्ञ स्थल की परिक्रमा की और तरह तरह की मनौतियां मांगीं। कुछ श्रद्धालुओं ने इस मौके पर अपनी एक बुराई छोड़ने और उसके स्थान पर एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प लिया। अग्रसेन भवन जय श्रीराम, जयश्री हनुमान के जयघोषों से गूंजता रहा।
11 दिनों में हजारों भक्तों ने 2,46,500 (दो लाख छियालीस हजार पांच सौ) हनुमान चालीसा का पाठ किया। परमश्रद्धेय संतोष भाई ने शास्त्र के अनुसार धर्ममय जीवन जीने की प्रेरणा दी। साथ ही कहा कि संकल्प सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का लिया गया था। पाठ लगभग डबल हो जाना बहुत अच्छी बात हैं। जितना पाठ करोगे उतना फल मिलेगा। जितना संकल्प लिया जाये उससे अधिक पाठ होना चाहिए, क्योंकि पाठ करने के दौरान भूल चूक होती हैं। भूल चूक की भरपाई अधिक पाठ से होती हैं। शाम को महा आरती के बाद हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
हनुमान चालीसा पाठ के समापन पर शुक्रवार की शाम को आमंत्रित भजन गायक दिल्ली के गौरव पारिक, धनबाद के मिन्नी परितोष, आसनसोल के विकुश शर्मा, संजय केड़िया, मधुसुदन शर्मा, चिवड़ा राजस्थान के देवेश पारिक एवं रेखा पारिक ने भजनों की अमृतवर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने श्री गणेश वंदना गाजानंद सरकार पधारो कीर्त्तन की सब तैयारी हैं… से भजनों का शुभारंभ किया।. कलाकारों ने दुनिया में देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना…, लडडू राम नाम की खाले तेरो हो जासी कल्याण…, गली-गली में एलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए…., चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं…, पलके ही पलके बिछायेंगें जिस दिन श्याम बाबा घर आयेंगें…, बड़ी आस लिये विश्वास लिये हम आये तेरे दरबार…, कीर्त्तन की रात हैं बाबा आज थाने आनो पड़सी…, थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे सलासार के मंदिर में हनुमान बिराजे रे…, म्हरो सिर पर हैं बालाजी रो हाथ काई तो म्हारो कई करसी…, कल रात मेरो सपनों मेंआये बाब हेलो मारे… आदि भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
इनका रहा सफल योगदानः-
इस 11 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रमुख रूप से रमेश्वर भालोटिया, सुरेश सोंथालिया, ओमप्रकाश रिंगसिया, कृष्णा अग्रवाल, महेश सोंथालिया, अशोक चौधरी, महावीर मोदी, अरूण बांकरेवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, संवारमल अग्रवाल, बीएन शर्मा, भरत वसानी, शंकर सिंघल, निलेश बोरा, लिप्पू शर्मा, रामू देबूका, पवन नरेड़ी, मनोज अग्रवाल, किशन संघी, बालमुंकद गोयल, विनोद शर्मा, अशोक मोदी, संजय अग्रवाल, मनोज चेतानी, शिव प्रकाश शर्मा, दीपक पारिक, विष्णु अग्रवाल, आनन्द चौधरी, ओम प्रकाश अग्रवाल, राहुल चौधरी, दिलीप गोलछा, सांवरमल शर्मा, प्रेम काबरा, विष्णु अग्रवाल, किशोर गोलछा, सत्यनारायण अग्रवाल, रामकुमार सिंह, बिटटल अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कल से रंाची में होगा हनुमान चालीसा पाठः- परमश्रद्धेय संतोष भाई (बर्नपुर) ने बताया कि रांची श्री अग्रसेन भवन में नौ दिवसीय श्रीश्री बालाजी महाराज का अखंड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ 13 नवम्बर रविवार से होगा, जो 21 नवम्बर सोमवार तक चलेगा।